22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर: महिला पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी पड़ी भारी, दो युवक गिरफ्तार, दी थी वर्दी उतरवाने की धमकी 

मुजफ्फरपुर: जिले में महिला पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी करना और वर्दी उतरवाने की धमकी देना समस्तीपुर जिले के वैनी ओनी पूसा निवासी मो.वसिम और मो.सहनवाज को भारी पड़ गया. महिला पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी करने और सरकारी काम में बांधा डालने के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

मुजफ्फरपुर: मिठनपुरा थाना क्षेत्र के जुब्बा सहनी पार्क के सामने वाहन जांच के दौरान रुकने का इशारा करने पर दो बाइक सवार युवकाें ने महिला पुलिस कर्मी के साथ बदसलूकी की. पहले तो रुकने की जगह गाड़ी लेकर भागने की कोशिश की. जब पुलिस कर्मी ने आगे उसे पकड़ा तो महिला पुलिसकर्मी रंशु कुमारी का हाथ मरोड़ दिया. गाली दी और कहा कि वर्दी उतरवाने की धमकी दी. 

भागने के दौरान गिरे दोनों युवक

इस दौरान अन्य पुलिस कर्मी को आता देख दोनों युवक भागने लगे. तभी बाइक का नियंत्रण बिगड़ा और वे वहीं पर गिर गये. पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ा. बाइक चला रहे युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के वैनी ओनी पूसा निवासी मो.वसिम और मो.सहनवाज के रूप में की गयी है. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जेल भेजे गए दोनों 

उनके पास बाइक का पेपर भी नहीं था. पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को संतोषजनक उत्तर भी नहीं दिया. ऐसे में महिला पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार और सरकारी कार्य में बाधा की धारा में मिठनपुरा थाने में महिला पुलिस कर्मी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Crime: मुजफ्फरपुर में इंजीनियर को गोली मारकर चेन और बाइक लूटी, तीन अपराधी फरार

Prashant Tiwari
Prashant Tiwari
प्रशांत तिवारी डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत पंजाब केसरी से करके राजस्थान पत्रिका होते हुए फिलहाल प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम तक पहुंचे हैं, देश और राज्य की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. साथ ही अभी पत्रकारिता की बारीकियों को सीखने में जुटे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel