ग्रिल को तोड़ने का प्रयास, जांच में घटनास्थल से खोखा बरामद नहीं प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र की ग्यासपुर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रत्याशी संजय कुमार साह के घर पहुंचकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा हंगामा कर ग्रिल तोड़ने का प्रयास किया गया. वहीं संजय साह ने गोली चलाने का आरोप लगाया है. मामले को लेकर उन्होंने पारू थाने में शिकायत दर्ज करायी है. बताया है कि बीते मंगलवार की देर रात हम घर में सोये थे़ अचानक दो बाइक से गांव के ही चार लोग आये और मेरे ग्रिल को तोड़ने लगे़ साथ ही पिस्टल से फायरिंग करने लगे. घटना से आक्रोशित लोगों ने सरमस्तपुर चौक को लगभग एक घंटे तक जाम कर दिया़ कुछ लोगों के समझाने पर जाम को हटाया गया. थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि जब घटना की सूचना रात में मिली, तो पुलिस रात में ही घटनास्थल पर पहुंची तो वहां से खोखा बरामद नहीं हो सका. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है