प्रतिनिधि, साहेबगंज थाना क्षेत्र के गौड़ा में गुरुवार की देर शाम बदमाशों ने उसी गांव के निवासी भजन गायक नागेंद्र सिंह को गोली मार दी. घटना के बाद उन्हें सीएचसी ले जाया गया, जहां से चिकित्सक ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया. पीड़ित नागेंद्र सिंह ने बताया कि वे अपना फूस का घर बनवाने के लिए गांव के ही मजदूर के घर पर गये थे. वहां से लौटने के दौरान रास्ते में एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने कहा कि तुम शंभू सिंह से लफड़ा करते हो और गोली मार दी. उन्होंने बताया कि शंभू सिंह उनका पट्टीदार है. गोली उनके बाएं हाथ में लगी़ एसकेएमसीएच में उनका इलाज चल रहा है़ सूचना पर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार के साथ पहुंचे एसडीपीओ कुमार चंदन ने घटनास्थल का मुआयना किया. 2009 में भूमि विवाद को लेकर हुई थी मारपीट बताया कि वर्ष 2009 में भूमि विवाद को लेकर उनके पट्टीदार के बीच मारपीट हुई थी. उस मामले में फरार चल रहे नागेंद्र सिंह के परिवार की दो महिलाओं को आत्मसमर्पण करने के लिए उनके घर पर इश्तेहार चिपका दिया गया था. उन महिलाओं ने अब तक आत्मसमर्पण नहीं किया है. बताया कि भूमि विवाद समेत अन्य बिंदुओं पर मामले की छानबीन की जा रही है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है