मुजफ्फरपुर. सदर थाना क्षेत्र के पताही चौसिमा में आयोजित अनिरुद्धाचार्य की कथा के दौरान लापता किशोर मंजीत बैरिया से सकुशल बरामद कर लिया गया. वह अपनी मां फूलो देवी के साथ सीतामढ़ी से कथा सुनने आया था, जहां भीड़ भाड़ के दौरान अचानक गायब हो गया. मां ने काफी देर तक खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो सदर थाना में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और संभावित स्थानों पर पूछताछ शुरू की. इसी दौरान सूचना के आधार पर पुलिस ने बैरिया से उसे खोज निकाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है