muzaffarpur mit news बीइयू (बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी) ने सात ब्रांचों के लिए कुल 23 टाॅपरों की लिस्ट जारी की है. एमआइटी (मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाॅजी) की छात्रा रानी कुमारी इंफार्मेशन टेक्नोलाॅजी ब्रांच की टाॅपर बनी है. उसने इस ब्रांच में सबसे अधिक 8.79 सीजीपीए प्राप्त किया है.
गोल्ड मेडल मिलेगा.
छात्रा को दीक्षा समारोह में गोल्ड मेडल मिलेगा. आइटी में दूसरा और तीसरा रैंक में भी एमआइटी के विद्यार्थियों ने ही प्राप्त किया है. संस्थान के छात्र पिंटू राज को सिल्वर व गौरव राज को ब्रांज मेडल मिलेगा. दोनों ने क्रमशः 8.66 व 68.64 सीजीपीए प्राप्त किए हैं. बिहार इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी में द्वितीय दीक्षा समारोह का आयोजन होगा. विवि ने शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों की परीक्षाओं में परीक्षाफल के आधार पर टाॅपरों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है.यूनिवर्सिटी टाॅपरः
सुमन कुमार – मैकेनिकल – मोतिहारी काॅलेज आफ इंजीनियरिंग – 9.20 सीजीपीए – फर्स्ट रैंक – गोल्डब्रांच मेरिट लिस्टमैकेनिकलगोल्ड – सुमन कुमार – मोतिहारी कालेज आफ इंजीनियरिंग, 9.20 सीजीपीए, फर्स्ट रैंकसिल्वर – मो. आफताब आलम – कटिहार इंजीनियरिंग कालेज, 9.08 सीजीपीए, सेकंड रैंकब्रांज – विक्की कुमार – गर्वनमेंट इंजीनियरिंग कालेज बक्सर, 9 सीजीपीए, थर्ड रैंकइंफार्मेशन टेक्नोलाजी
गोल्ड – रानी कुमारी – मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी, 8.79 सीजीपीए, फर्स्ट रैंकसिल्वर – पिंटू राज – मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी, 8.66 सीजीपीए, सेकंड रैंकब्रांज – गौरव राज – मुजफ्फरपुर इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी, 8.64 सीजीपीए, थर्ड रैंकडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है