मुजफ्फरपुर.
एमआइटी के आइटी ब्रांच के छात्र अमिय कुमार ने गेट (ग्रेजुएट एप्टीट्यूट टेस्ट इन इंजीनियरिंग) के रिजल्ट में 42वां स्थान प्राप्त किया है. वह सत्र 2021- 25 के तहत फाइनल इयर के स्टूडेंट हैं. गेट में एमआइटी के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. दर्जनों छात्रों ने इसमें सफलता पायी है.एमआइटी के अलग-अलग ब्रांचों के करीब तीन दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. इसमें सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, आइटी समेत अन्य ब्रांच शामिल हैं. मैकेनिकल के छात्र रौशन कुमार ने भी गेट में 1113 वां रैंक पाया है. रौशन के पिता दूरदर्शन केंद्र मुजफ्फरपुर में कार्यरत हैं. गेट पिछले महीने हुआ था. इसके लिए जिले में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. तीन घंटे की परीक्षा हुई थी. विद्यार्थियों की संख्या अधिक होने के कारण कई शिफ्ट में परीक्षा करायी गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है