26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : पुल निर्माण में लगी मिक्सचर मशीन डायवर्सन में पलटी, चालक जख्मी

Muzaffarpur : पुल निर्माण में लगी मिक्सचर मशीन डायवर्सन में पलटी, चालक जख्मी

प्रतिनिधि, सरैया थाना क्षेत्र के बिशुनपुर अनंत गांव में योगी ब्रह्मस्थान के समीप जफराबाद कैनाल में पुल निर्माण के क्रम में डायवर्सन के कारण लोड मिक्सचर मशीन पलट गयी़ गाड़ी के पलटते ही उससे धुंआ निकलने लगा, जिससे घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बन गया. वहीं घटना के बाद संवेदक के कर्मी मौके से फरार हो गये. दो घंटे के अथक प्रयास के बाद गाड़ी का दरवाजा कटर मशीन से काटकर जख्मी चालक को ग्रामीणों ने बाहर निकाला. इसके बाद आनन-फानन में संवेदक के कर्मी निजी वाहन से चालक को इलाज के लिए ले गये. स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार की शाम थाना क्षेत्र में बिशुनपुर अनंत गांव में जफराबाद कैनाल में पुल निर्माण का कार्य चल रहा था. इसी क्रम में संवेदक द्वारा निर्माणाधीन पुल के दोनों तरफ डायवर्सन बनाया गया है. सीमेंट-गिट्टी व बालू का तैयार मैटेरियल लेकर मिक्सचर मशीन निर्माणस्थल स्थल पहुंची, जिसे निर्माणस्थल पर गाड़ा डालने के लिए चालक द्वारा आगे-पीछे करने के क्रम में डायवर्सन से चक्का फिसल गया, जिससे गाड़ी लगभग 15 फुट नीचे जा गिरी. इसके बाद चालक भी वाहन में फंस गया. घटना की सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गयी. लोगों का आक्रोश देखकर संवेदक के कर्मी फरार हो गये. स्थानीय लोगों ने पास के बाजार से एक कटर मैकेनिक को बुलाकर गाड़ी के दरवाजा को कटवाकर लगभग दो घंटे बाद चालक को बाहर निकाला. देर रात तक संवेदक द्वारा दो क्रेन की मदद से गाड़ी को निकलवाने का प्रयास जारी था. उधर, ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुल निर्माण में एक भी छड़ का उपयोग नहीं किया जा रहा है. पूछने पर संवेदक के कर्मी इंजीनियर से पूछने की सलाह देते हैं. वहीं डायवर्सन पर केवल मिट्टी भराई होने के कारण हल्की बारिश में भी लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. मामले में उचित कार्रवाई की मांग की. वहीं थाना प्रभारी सुभाष मुखिया ने बताया कि ड्राइवर को सुरक्षित ग्रामीणों की मदद से निकाला गया है, जिसका इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel