::: लंबित जलापूर्ति योजनाओं को लेकर शुरू हुई राजनीतिक खींचतान
::: नगर विधायक ने कहा जलापूर्ति की योजनाओं पर काम नहीं होने से बढ़ेगा पार्षदों में आक्रोश, निगम के पास नहीं है पैसे की कमी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर में विधानसभा चुनाव की बिसात बिछने से पहले ही शहर में विकास कार्यों को लेकर हलचल तेज हो गयी है. नगर विधायक विजेंद्र चौधरी इन दिनों नगर निगम में लगातार डेरा डाले हुये हैं. उनकी प्राथमिकता साफ है कि चुनाव का बिगुल बजने से पहले ही अधिक से अधिक सड़क, नाला और जलापूर्ति से जुड़ी योजनाएं धरातल पर उतर जाये. विधायक चौधरी अलग-अलग शाखाओं के प्रभारियों और कर्मियों से मिलकर योजनाओं की मौजूदा स्थिति का जायजा ले रहे हैं. इतना ही नहीं, वे अधिकारियों पर भी विकास योजनाओं को जल्द से जल्द शुरू करने का लगातार दबाव बना रहे हैं. विधायक चौधरी ने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि विकास की योजनाओं को धरातल पर उतारना हमारी प्राथमिकता है. मैं आगामी चुनावों से पहले वे मुजफ्फरपुर की जनता को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता हूं. हालांकि, नगर निगम में जिस तरीके से भीतरी राजनीतिक खींचतान चल रहा है. इसमें विकास की योजनाओं को तीव्र गति से धरातल पर उतारना मुश्किल होगा. बोर्ड मीटिंग की निकलने वाली प्रोसिडिंग से ही यह तय होगा कि निगम विकास की योजनाओं को तेजी से धरातल पर उतारना चाह रहा है या फिर राजनीतिक खींचतान में फंसाने की योजना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है