संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के बीबी गंज में एक महिला के साथ मोबाइल छिनतई की घटना सामने आई है. कांटी निवासी सुदामा देवी रविवार को ऑटो से यात्रा कर रही थीं, तभी दो महिला बदमाशों ने बात में फंसा कर उनका मोबाइल छीन लिया. महिला द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट भी की और धक्का देकर भाग निकलीं. पीड़ित सुदामा देवी के अनुसार, घटना बीबी गंज के पास हुई, जब वे ऑटो में बैठकर शहर जा रही थीं. इस दौरान बदमाशों ने अचानक उनके पर्स से मोबाइल निकाला और विरोध करने पर उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वह गिर पड़ीं. महिला ने किसी तरह से अपने आप को संभाला और बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे भागने में सफल रहीं. घटना के बाद सुदामा देवी ने तत्काल सदर थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई. सदर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है