तीन शिफ्ट में अधिकारियों की लगी ड्यूटी उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिना इवे बिल से ट्रकों से आ रहे सामान की जांच के लिये राज्य कर विभाग ने हाइवे पर दबिश बढ़ा दी है. अब राज्य कर विभाग की मोबाइल टीम चौबीस घंटे हाइवे पर गाड़ियों की निगरानी करेगी. इसकी मॉनीटरिंग पटना स्थित मुख्यालय से होगी. पिछले दो महीने में बड़ी संख्या में बिना इवे बिल की जब्त गाड़ियों और टैक्स बचाने के उद्देश्य से ट्रेनों से सामान मंगाये जाने के कारण विभाग ने सख्ती बरती है. अब चौबीस घंटे हाइवे पर निगरानी के लिये अधिकारियों को निर्देशित किया गया है. जिन गाड़ियों का इवे बिल नहीं होगा. उसे जब्त कर संबंधित थाने में रखा जायेगा. सामान पर लगने वाले टैक्स की दोगुनी पेनाल्टी के बाद गाड़ियों को छोड़ा जायेगा. राज्य कर विभाग की मोबाइल टीम की सभी गाड़ियों पर कैमरा लगा हुआ है. ट्रकों की जांच करते समय यह कैमरा फोटो लेगा. अधिकारियों को तत्काल गाड़ियों को जब्त कर पेनाल्टी करने का निर्देश है. टैक्सेशन बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप कुमार वर्मा ने कहा कि इन दिनों जब्त गाड़ियों को छुड़ाने के लिये काफी लोग विभाग में पहुंच रहे हैं. टैक्स प्रोफेशनल के सहयोग से पेनाल्टी का चालान जमा कराया जा रहा है. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि पिछले एक महीने से मोबाइल टीम सक्रिय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है