23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गरहा में मोबाइल टाॅवर ही चोरी, नेटवर्क पर असर

गरहा में मोबाइल टाॅवर ही चोरी, नेटवर्क पर असर

अहियापुर थाने में कंपनी के टेक्नीशियन ने करायी प्राथमिकी दारोगा वीरेंद्र को दी गयी टाॅवर खोजने की जिम्मेवारी संवाददाता, मुजफ्फरपुर अहियापुर के गरहा ओपी क्षेत्र स्थित जियो कंपनी का मोबाइल टाॅवर चोरी हो गया. इसकी वजह से सैकड़ों उपभोक्ताओं को नेटवर्क की समस्या से जूझना पड़ रहा है. मोबाइल टाॅवर चोरी होने से कंपनी को तीन लाख से अधिक का नुकसान हुआ है. कंपनी के टेक्नीशियन मीनापुर थाना के बहवल बाजार निवासी सिकंदर कुमार ने अहियापुर थाने में केस दर्ज करायी है. दरोगा वीरेंद्र कुमार को चोरी हुआ टॉवर खोजने की जिम्मेवारी दी गयी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में सिकंदर कुमार ने बताया है कि वह रिलायंस जियो कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं. उनकी निगरानी में 25 टाॅवर है. इसमें एक मोबाइल टावर गरहा में सुनील कुमार के जमीन में है. नौ जून की रात एक बजे जियो ऑफिस से सूचना मिली कि गरहा टावर का उपकरण बंद है. सूचना मिलने के बाद जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि ओडीसी के दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. किसी अज्ञात व्यक्ति ने सारा सामान चुरा लिया है. चोरी हुए सामान की कीमत तीन लाख से अधिक है. मालूम हो कि अहियापुर थाने में पूर्व में कई मोबाइल टॉवर चोरी हो चुके हैं. लेकिन, अधिकांश मामले में जांच प्राथमिकी से आगे नहीं बढ़ पायी है. थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करके जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel