माधव 13 से 18
अगले 48 से 72 घंटों के भीतर उत्तर बिहार के कई जिलों में बारिश
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
दक्षिण-पश्चिम मानसून 17 जून से आखिरकार प्रवेश कर गया. इससे उत्तर बिहार व आसपास के क्षेत्रों के लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलने की आस जगी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में बिहार में मानसून के आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही हैं. इसका सीधा असर यह होगा कि 48 से 72 घंटों के भीतर कई जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है. विशेष रूप से, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, दरभंगा व समस्तीपुर जैसे जिलों में तो अच्छी वर्षा होने की संभावना है. इससे किसानों व आम जनता दोनों को बड़ी राहत मिलेगी. यह वर्षा न केवल तापमान को कम करेगी, बल्कि खेतों में बुवाई के लिए भी बेहतरीन मौका देगी. बता दें कि लोगों को मानसून का लंबे समय से इंतजार था.25 से 25 किमी की रफ्तार से चलेगी हवा
मौसम विभाग की ओर से 22 जून तक का पूर्वानुमान जारी हुआ था. इसके मुताबिक इस दौरान अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 25-26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है. यह तापमान मानसून आने से पहले की गर्मी की तुलना में काफी आरामदायक होगा. वहीं औसतन 20 से 25 किमी की रफ्तार से पुरवा हवा चलेगी. दूसरी ओर मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन के समय लोग गर्मी व उमस से बेचैन रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है