दिन-भर बादलों ने लगाया डेरा, लंबे समय बाद लोगों को गर्मी से राहत
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
शहरवासियों के लिए लंबे समय के बाद बुधवार का दिन राहत भरा रहा. बहुप्रतीक्षित मॉनसून ने अपनी दस्तक आखिरकार दे ही दी. दिनभर आसमान में बादलों की उमड़-घुमड़ लगी रही. इससे सूरज की तपिश काफी हद तक कम हो गयी. तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की गयी. शाम होते-होते शहर के अधिकांश हिस्सों में बूंदाबांदी देखने को मिली. इससे मौसम और भी सुहाना हो गया. मौसम विभाग के अनुसार, मॉनसून ने पूरी तरह से प्रवेश कर लिया है. विभाग ने अगले 48 घंटों में उत्तर बिहार के अधिकांश इलाकों में अच्छी बारिश के आसार बताये हैं. अधिकतम तापमान 35.2 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से कम रहा.वहीं, न्यूनतम 26.5 डिग्री रहा. इससे रात में हल्की ठंड महसूस की गयी.
पुरवा की गति 18.9 किलोमीटर प्रति घंटे रही. यह मॉनसून के आगमन का एक और संकेत है. विशेषज्ञों के अनुसार मॉनसून के आगमन से न केवल गर्मी से राहत मिली है, बल्कि खेती-किसानी के लिए भी यह अच्छा होगा.उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अच्छी बारिश होगी. इससे जलस्तर में सुधार होगा और फसलों को भी फायदा मिलेगा.आगे कैसा रहेगा मौसम
उत्तरी बिहार में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने 17 जून को दस्तक दे दी है. इससे भीषण गर्मी से जूझ रहे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 48 घंटों में उत्तरी बिहार के अधिकांश हिस्सों में बारिश हो सकती है. यह मॉनसून का सक्रिय चरण माना जा रहा है, जो कृषि व जलस्तर दोनों के लिए फायदेमंद होगा.अगले पांच दिनों तक अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है