प्रत्येक माह के अंत में ऐसा किया जाना है
मुजफ्फरपुर.
सरकारी स्कूलों में दूसरी से आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं का प्रति माह पढ़ाए गए पाठ्यक्रम का आकलन किया जायेगा. इस संबंध में राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से दिशा-निर्देश दिया गया है. परिषद के निदेशक विनायक मिश्रा ने डीइओ व डीपीओ को पत्र भेजा है. इसमें कहा है कि सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में दूसरी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का हर महीने के अंत में मासिक आकलन कराएं. इसके लिए प्रश्न इ-शिक्षाकाेष पोर्टल से उपलब्ध कराया जायेगा. यह आकलन वर्ग कक्ष में संबंधित घंटी में ही की जायेगी.इसके बाद की कक्षाएं भी संचालित होंगी. एक दिन में अधिकतम दो विषयों का आकलन होगा. इसका मूल्यांकन विद्यालय स्तर पर ही किया जायेगा.शिक्षकों को हिदायत दी गयी है कि वे परीक्षा की पवित्रता को बनाए रखें. अनियमितता पाये जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है