Muzaffarpur News
मुजफ्फरपुर. बढ़ी गर्मी ने लोगों को बीमार कर दिया है. डिहाइड्रेशन के शिकार बने मरीजों को उल्टी, दस्त व पेट दर्द की शिकायतें आ रही हैं. बुखार के साथ इन परेशानियों को लेकर मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. अस्पतालों की ओपीडी में 50 फीसदी मरीज इन्हीं बीमारियों के आ रहे हैं.15 फीसदी मरीजों को बीपी की दिक्कत हो रही है. क्योंकि वातावरण में परिवर्तन के कारण बीपी घट-बढ़ रहा है. यह समस्या युवाओं में अधिक है. गर्मी के कारण दाद, खाज, खुजली और लाल चकत्ते की समस्या को लेकर भी मरीज आ रहे हैं.———————
नमक व शक्कर का घोल लें
डॉक्टरों का कहना है कि हवा में नमी और धूप से बढ़ी गर्मी के कारण शरीर से पसीना निकल रहा है. पसीने के साथ शरीर से सोडियम, पोटेशियम भी बाहर निकल जाता है. जिससे डिहाइड्रेशन हो रहा है. लोग पानी तो पी रहे हैं, पर उससे प्यास नहीं बुझ रही, क्योंकि शरीर में पानी की कमी को केवल पानी से पूरा नहीं किया जा सकता. इसके लिए जरूरी है कि नमक व चीनी का घोल लें. या इलेक्ट्राॅल पाउडर एक लीटर पानी में घोलकर पीते रहें. मौसम में परिवर्तन हो रहा है. डॉक्टराें का कहना है शादी विवाह आदि में खान-पान से भी लोगों के पेट खराब हो रहे हैं. इसके कारण उल्टी दस्त जैसी शिकायत आ रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है