26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोरखपुर होकर जाने वाली 24 से ज्यादा ट्रेनें रद्द

गोरखपुर होकर जाने वाली 24 से ज्यादा ट्रेनें रद्द

-पूर्वांचल, जननायक सहित अन्य ट्रेनें नहीं चलेंगी-गोरखपुर कैंट में रेल प्रशासन करायेगा कई काम

-12 अप्रैल से 3 मई के बीच प्रभावित होंगी कई ट्रेनें

मुजफ्फरपुर.

गोरखपुर कैंट से कुसम्ही तक तीसरी रेललाइन परियोजना के तहत काम होने हैं. लाइन के कमीशनिंग के लिए 12 अप्रैल से 26 अप्रैल तक प्री-एनआइ व 27 अप्रैल से 3 मई तक एनआइ कार्य होंगे. ऐसे में मुजफ्फरपुर सहित अलग-अलग रूट की 47 ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके साथ ही एक दर्जन से अधिक ट्रेनें बदले हुए रास्ते से और कुछ नियंत्रित गति में चलायी जायेंगी. सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने इसकी सूचना दी है.

ये ट्रेन कर दी गयीं रद्द

– 15211/15212 जननायक एक्सप्रेस – 16 अप्रैल से 4 मई- 15048 पूर्वांचल एक्सप्रेस- 13 अप्रैल से 4 मई- 15047 पूर्वांचल एक्सप्रेस- 14 अप्रैल से 5 मई-15050 कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस- 16 अप्रैल से 3 मई-15049 पूर्वांचल एक्सप्रेस-16 अप्रैल से 4 मई-15052 पूर्वांचल एक्सप्रेस-17 अप्रैल से 1 मई-15051 पूर्वांचल एक्सप्रेस-18 अप्रैल से 2 मई-14010 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस- 19 से 30 अप्रैल-14009 चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस- 20 अप्रैल से 1 मई-15028 मौर्य एक्सप्रेस- 24 अप्रैल से 3 मई-15027 मौर्य एक्सप्रेस- 26 अप्रैल से 5 मई-13507 आसनसोल-गोरखपुर एक्सप्रेस- 25 अप्रैल व 2 मई- 13508 गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस- 26 अप्रैल व 3 मई-14618 जनसेवा एक्सप्रेस – 19 अप्रैल से 3 मई-14617 जनसेवा एक्सप्रेस – 20 अप्रैल से 4 मई- 09451गांधीधाम-भागलपुर स्पेशल-25 अप्रैल- 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल-28 अप्रैल-15531 जनसाधारण एक्सप्रेस – 27 अप्रैल- 15532 जनसाधारण एक्सप्रेस- 28 अप्रैल-15705 चंपारण हमसफर- 28 अप्रैल व 1 मई-15706 चंपारण हमसफर- 29 अप्रैल व 2 मई-04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस- 30 अप्रैल-04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर एक्सप्रेस- 2 मई-22551 अंत्योदय एक्सप्रेस -3 मई-22552 अंत्योदय एक्सप्रेस -4 मई-15001 देहरादून एक्सप्रेस- 21 व 28 अप्रैल व 5 मई-15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस- 19, 26 अप्रैल व 3 मई

पुनर्निर्धारित-नियंत्रित कर चलायी जाने वाली ट्रेनें

-पोरबंदर से 10, 11, 24 अप्रैल व 1 मई को खुलने वाली 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस पोरबंदर से 4 घंटे 30 मिनट री-शिड्यूल कर चलेगी.

-दरभंगा से 12 अप्रैल को खुलने वाली 22551 दरभंगा-जलन्धर सिटी एक्सप्रेस दरभंगा से 4 घंटे री-शिड्यूल कर चलेगी.

-भागलपुर से 14 अप्रैल को खुलने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम स्पेशल भागलपुर से 1 घंटा री-शिड्यूल कर चलेगी.

– दरभंगा से 22, 25, 26, 27 अप्रैल व 2 मई को खुलने वाली 12565 दरभंगा-नयी दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दरभंगा से तीन घंटे री-शिड्यूल कर चलेगी.

– सहरसा से 26 अप्रैल व 2 मई को खुलने वाली 12553 सहरसा-नयी दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस सहरसा से तीन घंटे री-शिड्यूल कर चलेगी.

– एरणाकुलम से 25 अप्रैल को खुलने वाली 12522 एरणाकुलम-बरौनी राप्ती सागर एक्सप्रेस एरणाकुलम से 4 घंटे री-शिड्यूल कर चलेगी.

– गुवाहाटी से 28 अप्रैल को खुलने वाली 15651 गुवाहाटी-जम्मूतवी लोहित एक्सप्रेस गुवाहाटी से 4 घंटे 30 मिनट री-शिड्यूल होकर चलेगी.

-गुवाहाटी से 30 अप्रैल को खुलने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस गुवाहाटी से 4 घंटे 30 मिनट री-शिड्यूल कर चलेगी.

बदले रास्ते से चलेंगी ये ट्रेनें

– 12 अप्रैल से 3 मई तक 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस छपरा-भटनी-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी.

– 12 अप्रैल से 3 मई तक 02569 दरभंगा-नयी दिल्ली क्लोन स्पेशल छपरा-औड़िहार-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी.

– 12 अप्रैल से 3 मई तक 02563 बरौनी-नयी दिल्ली क्लोन स्पेशल छपरा-वाराणसी-बनारस-प्रयागराज जं.-कानपुर सेंट्रल के रास्ते जायेगी.

– 12 अप्रैल से 2 मई तक 02564 नयी दिल्ली-बरौनी क्लोन स्पेशल कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-औंड़िहार-छपरा के रास्ते जायेगी.

-13 अप्रैल से 3 मई तक 02570 नयी दिल्ली-दरभंगा क्लोन स्पेशल प्रयागराज-बनारस-वाराणसी-औड़िहार-छपरा के रास्ते जायेगी.

– 11, 13, 15, 17, 18, 20, 22, 24, 25, 27, 29 अप्रैल व 1 व 2 मई को खुलने वाली 14674 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस वाराणसी सिटी-औड़िहार-मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते जायेगी.

– 15 अप्रैल से 2 मई तक 13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस बाराबंकी-अयोध्या कैंट-जौनपुर-वाराणसी जं.-वाराणसी सिटी-औंड़िहार-मऊ- भटनी-छपरा के रास्ते जायेगी.

– 20 एवं 27 अप्रैल को 14691 मौर्यध्वज एक्सप्रेस छपरा-जौनपुर-अयोध्या कैंट के रास्ते जायेगी.

– 25, 27, 28, 29, 30 अप्रैल व 1 मई को 19037 अवध एक्सप्रेस अयोध्या कैंट-जौनपुर-औड़िहार-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलेगी.

– 30 अप्रैल को 12212 गरीबरथ एक्सप्रेस लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी जं-छपरा-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलायी जायेगी.

-2 मई को 14692 मौर्यध्वज एक्सप्रेस लखनऊ-बाराबंकी-अयोध्या कैंट-छपरा के रास्ते चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel