वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने हाल में हुई परीक्षा को लेकर प्रेस रिलीज जारी किया है. बताया है कि रेलवे बोर्ड (रेल मंत्रालय) नयी दिल्ली के द्वारा पैरामेडिकल कोटियों के विभिन्न 19 पदों पर भर्ती के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड मुजफ्फरपुर को नोडल आरआरबी बनाया गया था. जिसके तहत सभी 21 आरआरबी के क्षेत्राधिकार में आने वाले पैरामेडिकल की 19 कोटियों के कुल 1,376 पदों पर भर्ती के लिए केन्द्रीकृत रोजगार सूचना रेलवे भर्ती बोर्ड, मुजफ्फरपुर द्वारा किया गया था. इसके तहत 28 अप्रैल से 30 अप्रैल तक कुल 9 पालियों में पूरे देश के सभी 21 रेलवे भर्ती बोर्ड के क्षेत्राधिकार में कुल 327 परीक्षा केंद्रों पर 7,08,321 अभ्यर्थियों की परीक्षा नोडल आरआरबी के रूप में रेलवे भर्ती बोर्ड मुजफ्फरपुर द्वारा सफलता पूर्वक आयोजित की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है