दिल्ली रूट का है ये हाल, ट्रेनें 25 घंटे तक हो रहीं लेट
मुजफ्फरपुर.
नयी दिल्ली जाने वाली ट्रेनें 20 से 24 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. फिलहाल कोहरे का समय नहीं है, फिर भी ट्रेनें घंटों की देरी से आती हैं. ट्रेन नंबर 05283 बीते 28 मार्च को रविवार की सुबह तीन बजे आनंद विहार पहुंची. इसकी वजह से 05284 रविवार को आधे सफर में ही 25 घंटे लेट हो गयी. दूसरी ओर बिहार संपर्क क्रांति (12566) करीब तीन घंटे री-शिड्यूल होकर नयी दिल्ली से खुली. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर-आनंद विहार (05220) 10 घंटे की देरी से शाम के 6 बजे के करीब मुजफ्फरपुर के लिए खुली. गाड़ी 05219 नौ घंटे की देरी से आनंद विहार पहुंची. स्पेशल के साथ नियमित ट्रेनें भी लेट हो रही हैं. इसके कारण सफर के दौरान बच्चे व बुजुर्ग को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है