28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार की ठोकर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत, बेटी घायल

कार की ठोकर से बाइक सवार मां-बेटे की मौत, बेटी घायल

प्रतिनिधि, हथौड़ी थाना क्षेत्र के गरहां-हथौड़ी सड़क पर बरहेता चौक पर रविवार की देर रात एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार तीन लोगों को रौंद दिया. इस घटना में मां-बेटे की मौत हो गयी़ वहीं बेटी गंभीर रूप से घायल हो गयी़ घटना से आक्रोशित लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त कार को पलट दिया. वहीं सूचना के एक घंटे बाद भी हथौड़ी पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची़ इसके बाद लोगों ने ग्रामीण एसपी विद्यासागर को सूचना दी, जिसके बाद गरहां थाने की पुलिस को घटनास्थल पर भेजा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए व घायल को इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा. वहीं आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया. हादसे में मृत अमन कुमार राम के पिता व रामपुरहरि थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव निवासी सुरेश राम ने बताया कि रविवार की शाम गरहां थाना क्षेत्र के अर्जुन बाबू पशु मेले में घूमने के उद्देश्य से मेरा छोटा पुत्र 20 वर्षीय अमन कुमार राम के साथ बाइक से मेरी 41 वर्षीया पत्नी ललिता देवी और 22 वर्षीय पुत्री मुन्नी कुमारी गयी थी. मेला घूमने के बाद लौटने के दौरान हथौड़ी थाना क्षेत्र के बरहेता चौक पर हथौड़ी बाजार की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार ने बाइक सवार पुत्र, पत्नी व बेटी को रौंद दिया़ घटना में बाइक चला रहे अमन कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी़ वहीं इलाज के दौरान उसकी मां ललिता देवी की भी मौत हो गयी है. पुलिस ने दोनों शवों काे पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. वहीं घायल मुन्नी का इलाज जारी है. उसका पैर तीन टुकड़ों में टूट गया है़ पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है़ जांच व कार्रवाई में जुट गयी है. इधर, विधायक राजीव रंजन उर्फ मुन्ना यादव ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए बीडीओ प्रिया कुमारी व जिला प्रशासन से परिजनों के लिए सरकारी सहायता व घायल के समुचित इलाज की व्यवस्था कराने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel