24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: बेटी पर ऑर्केस्ट्रा में डांस करने का आरोप लगा, आक्रोशित ग्रामीणों ने मां को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा

Bihar: मुजफ्फरपुर के देवरियाकोठी गांव में भीड़ ने तालिबानी अंदाज़ में एक महिला को पेड़ से बांधकर पीटा. आरोप था कि उसकी बेटी ऑर्केस्ट्रा में गई थी. मां-बेटी दोनों को बेरहमी से पीटा गया. पुलिस पहुंची तो उस पर भी हमला हुआ.

Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. देवरियाकोठी थाना क्षेत्र के एक गांव में महज अफवाह के आधार पर एक युवती और उसकी मां के साथ निर्ममता की सारी हदें पार कर दी गईं. ग्रामीणों ने बेटी पर ऑर्केस्ट्रा में शामिल होने का आरोप लगाकर उसकी मां को पेड़ से बांध दिया और फिर बेरहमी से पीटा. जब पीड़िता की बेटी ने विरोध किया, तो उसे भी लाठी-डंडों से पीट दिया गया.

घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई. दोनों महिलाओं को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस टीम पर हमला, सरकारी पिस्टल छीनने की कोशिश

घटना की सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम को भी भीड़ के गुस्से का शिकार होना पड़ा. उग्र भीड़ ने जमादार उपेंद्र यादव की सरकारी पिस्टल छीनने का प्रयास किया और सिपाही चांदनी कुमारी का मोबाइल भी छीनने की कोशिश की. लाठी-डंडों और पत्थरों से हमला कर पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया.

हमले में मुखिया पति पुरुषोत्तम राय और सरपंच तिवारी भी घायल हुए हैं. हालात बेकाबू होते देख जानकीनगर थानाध्यक्ष परिक्षित पासवान और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरेश कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. भारी पुलिस बल की मौजूदगी के बाद उपद्रवी भाग खड़े हुए.

Also Read: बिहार में स्कूल जा रहे शिक्षक पर बदमाशों ने किया फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी

2 दर्जन नामजद, 100 से अधिक अज्ञात पर FIR

अपर थानाध्यक्ष अमरेश कुमार ने बताया कि घटना को लेकर दो दर्जन नामजद और करीब 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. गांव में तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel