ससुराल वालों पर हत्या कर शव गायब कर देने करायी गयी थी प्राथमिकी प्रतिनिधि, बंदरा पियर थाने की पुलिस ने सिमरा गांव में विवाहिता की हत्या के आरोप में पांच वर्षों से फरार सास और ससुर को गिरफ्तार कर लिया़ पूछताछ व कोर्ट में पेशी के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया़ थानाध्यक्ष पंकज यादव ने बताया कि पांच वर्ष पहले सिमरा गांव निवासी विजय सहनी की पत्नी रूपम कुमारी की दहेज के लिए ससुराल वालों पर हत्या कर शव गायब कर देने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के मृतका के परिजन ने सिमरा निवासी पति विजय सहनी और उसके ससुराल वालों को आरोपित किया था़ मामले में सास मीना देवी और ससुर नागेश्वर सहनी फरार चल रहे थे. सूचना पर गुरुवार को कल्याणपुर थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव से दोनों को गिरफ्तार किया गया. शुक्रवार को दोनों को कोर्ट के पेश किया गया, जिसके बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है