मुजफ्फरपुर.
रेपुरा मारकन स्थित एमपी राय डिग्री महाविद्यालय को सरकार से मान्यता मिल गयी है. बीआरएबीयू के तहत स्नातक (पास एवं प्रतिष्ठा) के कला, विज्ञान व वाणिज्य तीनों संकायों में नये सत्र में नामांकन लिया जा सकेगा. विद्यार्थी सत्र 2025-29 में दाखिले के लिए एमपी राय डिग्री महाविद्यालय का भी विकल्प दे सकेंगे. मूल रूप से सकरा, कुढ़नी व मुरौल क्षेत्र के विद्यार्थियों काे इसका लाभ मिलेगा. महाविद्यालय की निदेशक डॉ मोनालिसा ने कहा कि इस मान्यता के साथ ही पिता की अधूरी भी इच्छा पूरी हो गयी. महाविद्यालय को कला संकाय में कुल दस, विज्ञान संकायों में छह व वाणिज्य में कुल चार विषयों में नामांकन काे लेकर मान्यता मिली है. राय ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की अध्यक्ष डॉ तारण राय, प्रो धनंजय, शिलादित राय, अमिताभ, डॉ विनीत, अंशुमन, नवीन, नरेन्द्र, संजीत, प्रभात किरण, सौम्य कश्यप ने प्रसन्नता व्यक्त की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है