::: नगर निगम कर्मियों ने सातवें वेतनमान और पारिवारिक पेंशन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
::: 62 मृत कर्मियों के आश्रितों की रुकी हुई पेंशन का भुगतान करने की मांग, नगर आयुक्त ने कहा सरकार से स्पष्ट दिशा-निर्देश देने का किया गया है आग्रह
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर नगर निगम के कर्मचारियों ने गुरुवार को अपनी मांगों को लेकर जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया. नगर निगम कर्मचारी संघ और कामगार यूनियन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रदर्शन में कर्मियों ने सातवां वेतनमान लागू करने और सेवानिवृत्ति के बाद मृत कर्मचारियों की विधवाओं को पारिवारिक पेंशन का लाभ देने की पुरजोर मांग की. यूनियन के नेताओं ने नगर आयुक्त विक्रम विरकर से मुलाकात कर इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि कर्मचारी लंबे समय से इन लाभों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, लेकिन अब तक उन्हें यह नहीं मिल पाया है. नेताओं ने पिछली निगम बोर्ड की बैठक में दैनिक कर्मियों के वेतन में 50 रुपये प्रतिदिन की वृद्धि के निर्णय का भी उल्लेख किया और कहा कि यह बढ़ा हुआ वेतन भी अभी तक कर्मचारियों को नहीं दिया गया है. यूनियन नेता अशोक कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह, और अशोक राय ने स्पष्ट रूप से कहा कि निगम प्रशासन को अप्रैल माह के वेतन का भुगतान सातवें वेतनमान के अनुसार करना चाहिए. इसके अलावा उन्होंने उन 62 मृत कर्मचारियों के आश्रितों को तत्काल पेंशन भुगतान करने की मांग की, जिनकी पेंशन रुकी हुई है.नेताओं ने कहा कि पेंशन नहीं मिलने के कारण इन विधवाओं को भोजन और दवा जैसी बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में भी कठिनाई हो रही है. वहीं, नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस संबंध में सरकार से दिशा-निर्देश मांगे गये हैं. उन्होंने बताया कि एक पत्र प्राप्त हुआ है, लेकिन स्पष्टता की कमी के कारण भुगतान में तकनीकी समस्या आ रही है. उन्होंने कर्मचारियों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि वे उनके साथ हैं और सरकार से स्पष्ट मार्गदर्शन मिलने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने यूनियन नेताओं से भी इस दिशा में प्रयास करने काे कहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है