23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लॉ की फाइनल इयर की छात्रा की मौत में सात ग्रामीणों पर हत्या की प्राथमिकी

लॉ की फाइनल इयर की छात्रा की मौत में सात ग्रामीणों पर हत्या की प्राथमिकी

: सदर थाने में मृतका के पिता के बयान पर दर्ज की गयी प्राथमिकी : पुलिस दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा गली नंबर 19 में रिटायर्ड कैप्टन रामएकबाल सिंह मकान में रहने वाली लॉ की फाइनल इयर की छात्रा तुलसी कुमारी (23) की मौत मामले में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सीतामढ़ी के बेलसंड थाना स्थित पताही निवासी मृतका के पिता इंदल मंडल के लिखित आवेदन पर दर्ज एफआइआर में गांव के सात लोगों को नामजद आरोपी किया है. इनमें वशिष्ठ साह, अजय साह, विनय साह, मनीषा शर्मा, अंशु शर्मा, जयलाल पासवान, राजेश पासवान शामिल है. पुलिस काे दिए बयान में इंदल साह ने आरोप लगाया है कि पूर्व से नामजद आरोपियों से कोर्ट में केस -मुकदमा चल रहा है. उनकी बेटी लाॅ की छात्रा थी. वह कोर्ट में केस की सुनवाई पर आती जाती थी. घटना से कुछ दिन पूर्व बेटी घर पर आयी थी. नामजद आरोपियों ने उसे वकीलायीन कहकर चिढ़ाते व प्रताड़ित करते थे. जिससे बेटी काफी परेशान रहती थी. पिता ने बताया कि उन्हें सदर थाना के माध्यम से सूचना मिली कि तुलसी मर गई है. इसके बाद वह यहां पर पहुंचे. उन्होंने अपनी बेटी की हत्या किये जाने की आशंका व्यक्त की है. सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि पिता के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. सात ग्रामीणों ने नामजद आरोपी बनाया गया है. पुलिस छानबीन कर रही है. जानकारी हो कि, भिखनपुरा स्थित किराये की मकान में लॉ की फाइनल इयर की छात्रा तुलसी का सोमवार को फंदे से लटका शव मिला था. घटना की सूचना मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन की थी. उसकी दो सहेलियों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी लेने के बाद एफएसएल की टीम को जांच के लिए बुलाया था. फिर, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया था. मृतका के पिता ने गांव में चल रहे जमीन विवाद में बेटी की हत्या की आशंका जाहिर की थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel