म्यूटेशन के निष्पादन में जिले की रैंक 29 से 10वीं हुई
फरवरी माह में 86 प्रतिशत मामलों का हुआ निपटारा15 अप्रैल तक 90% केस के निष्पादन का मिला लक्ष्यमुजफ्फरपुर.
जिलास्तर पर म्यूटेशन के मामले निपटाये जा रहे हैं. इसमें जिले की रैंक 29 से घटकर 10वीं पर पहुंच गयी है. डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में म्यूटेशन की समीक्षा में बताया गया कि फरवरी में 86 प्रतिशत मामले निपटाये गये हैं. जनवरी में जिले की रैंक 29वीं थी. यह फरवरी में 10वें स्थान पर आ गयी है. डीएम ने संबंधित अधिकारियों को कहा है कि दाखिल खारिज के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें. 15 अप्रैल तक 90% केस का निष्पादन जरूर कर दें. परिमार्जन, अभियान बसेरा, भूमि मापी के केस को भी 15 अप्रैल की डेडलाइन मानते हुए पूरा कर दें. नहीं तो, लंबित बनाये रखने के लिए दोषी को चिन्हित कर 500 रुपये रोजाना के हिसाब से जुर्माना वसूला जायेगा. सभी अंचल कार्यालय को 20-20 की संख्या में जमीन का सेटलमेंट करने का निर्देश दिया ताकि जिले की रैंकिंग सुधार सके. पूर्वी व पश्चिमी डीसीएलआर को अपने अंचलों का निरीक्षण कर सुधार लाने को कहा. विशेष रूप से कांटी, मुशहरी, कुढ़नी अंचल में डीसीएलआर को विशेष ध्यान देने को कहा है. सभी अंचल कार्यालय को डेस्कटॉप व प्रिंटर से युक्त बनाकर कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये गये हैं.तीन पैक्स में गड़बड़ी की होगी जांचअधिप्राप्ति की समीक्षा में पाया गया कि 56% सीएमआर जमा हो गया है. इसमें सुधार के लिए डीएम ने सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी के साथ बैठक कर प्रखंडवार रिपोर्ट ली. गायघाट में 35% , मुरौल 43%, बोचहा 43, साहेबगंज 49, मोतीपुर 50, कटरा 51, मीनापुर 53, सकरा 54, कांटी 54, कुढ़नी 62, मुसहरी 71, पारु 66, सकरा 55, सरैया 58, औराई 92, बंदरा 57, मोतीपुर में 51% है. इसमें तेजी लाये. वहीं अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी को गायघाट प्रखंड के तीन पैक्स में गड़बड़ी की जांच कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए वसूली हेतु विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया. गायघाट अंतर्गत पंचायत जारण पश्चिमी, लक्ष्मण नगर व दहिला पट शर्मा पंचायत में अनियमितता की शिकायत की गई है. उनसे स्पष्टीकरण मांगा है. अगर ससमय चावल नहीं गिराया जाता तो जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज करते हुए वसूली हेतु विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी.
31 मार्च तक आये केस की अंतिम रिपोर्ट तैयार करेंसरकारी राशि की वसूली हेतु दायर नीलाम-पत्र के मामलों के निष्पादन में तेजी लाने के लिए डीएम ने नीलामपत्र पदाधिकारियों के साथ बैठक की. पदाधिकारीवार ट्रांसफर मामले, लंबित, निष्पादित केस की समीक्षा की गयी. इसमें शत-प्रतिशत मामलों में नोटिस निर्गत करने, पंजियों से मिलान करने, तामिला कराने का निर्देश दिया. कहा कि 31 मार्च तक प्राप्त सभी मामलों का अंतिम रिपोर्ट तैयार कर लें. 1 अप्रैल से डाटा को फ्रीज कर दिया जायेगा तथा इसके बाद कोई संशोधन नहीं होगा.प्रत्येक सप्ताह इसकी समीक्षा की जा रही है. बताते चलें कि राजस्व पर्षद बिहार के अध्यक्ष केके पाठक द्वारा समीक्षा की गयी है और राज्यस्तर से नियमित माॅनिटरिंग की जा रही है. जिले में कुल 95 नीलाम पत्र पदाधिकारी नामित हैं तथा उन सभी के द्वारा सर्टिफिकेट केस का मिशन मोड में निष्पादन किया जा रहा है. इसके लिए डीएम के स्तर से नियमित साप्ताहिक समीक्षा कर आवश्यक सुधार एवं प्रगति लाया जा रहा है. खान एवं भू तत्त्व विभाग द्वारा ग्राम पंचायत व पंचायत समिति के स्तर पर रॉयल्टी वसूलनीय है. इसके लिए सभी बीडीओ से वित्तीय वर्ष 2023 -24 तथा 2024 -25 की जमा राशि तथा शेष राशि की जानकारी हासिल की गई. डीएम ने 31 मार्च तक जमा करने का निर्देश दिया. बैठक में डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम, एडीएम राजस्व संजीव कुमार, एडीएम विधि व्यवस्था सुधीर सिन्हा, सहित जिला स्तरीय सभी संबंधित पदाधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बीडीओ व सीओ जुड़े हुए थे.
============================चार योजनाओं में भू-अर्जन की मांगी रिपोर्टएनएच, रेलवे, एयरपोर्ट आदि में का मांगा ब्योरावरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरमुख्य सचिव द्वारा मार्च के प्रथम सप्ताह में एनएच, एनएचएआइ, रेलवे, हवाई अड्डा आदि अहम परियोजनाओं के भू-अर्जन की समीक्षा की गयी थी. जिसमें परियोजनों के कार्य में भू-अर्जन संबंधित निर्देश दिये गये थे. जिसका अनुपालन प्रतिवेदन अब तक विभाग को उपलब्ध नहीं कराया गया है. मामले में भू-अर्जन विभाग के निदेशक ने डीएम को पत्र लिखकर शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा है ताकि मुख्य सचिव को इस बारे में बताया जा सके.
बताते चलें कि कई बड़ी परियोजनाओं का निर्माण भू-अर्जन के कारण पूर्ण नहीं हो सका है तो कई जगह जमीन उपलब्ध नहीं हो पाने से निर्माण तक शुरू नहीं हुआ है. इन्हीं परियोजनाओं को जल्द पूर्ण कराने को लेकर मुख्य सचिव द्वारा समीक्षा की गयी और उसमें आवश्यक निर्देश दिये गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है