बिहार संपर्कक्रांति पर भी पड़ा असर
मुजफ्फरपुर.
मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल (05283) निर्धारित समय से करीब 12 घंटे की देरी से रवाना हुई. सुबह 6:30 बजे खुलने वाली यह ट्रेन शाम 7 बजे जंक्शन से चली. इसकी वजह से पूरे दिन यात्री परेशान रहे. इसी के साथ, बिहार संपर्क क्रांति (12565) भी शुक्रवार को सात घंटे की देरी से दिल्ली पहुंची. इस देरी के कारण वापसी में नयी दिल्ली से आने वाली बिहार संपर्क क्रांति (12566) भी चार घंटे की देरी से रवाना हुई. इसकी वजह से यात्रियों को इंतजार करना पड़ा. लखनऊ और गोंडा के बीच गाड़ियों के डायवर्ट होने से हाल के दिनों में कई ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं. इस लेटलतीफी से यात्रियों में लगातार असंतोष बढ़ रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है