23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर के व्यवसायी से पिस्टल के बल कार व 1.75 लाख की लूट

Muzaffarpur businessman robbed of his car

भुतही थाना क्षेत्र के अररिया चौक के पास वारदात बाइक सवार तीन बदमाशों ने दिनदहाड़े दिया लूट को अंजाम लूटी गयी कार पुलिस ने किया बरामद संवाददाता, मुजफ्फरपुर/ सीतामढ़ी जिले के भुतही थाना क्षेत्र के अररिया चौक के समीप बाइक सवार तीन बदमाशों ने पिस्टल के बल पर मुजफ्फरपुर के व्यवसायी आकाश बंका से कार, 1.75 लाख रुपए व दो मोबाइल लूट लिये. लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद दो बदमाश कार सहित जयनगर की ओर भाग निकले. हालांकि, पुलिस टीम ने लूटी गयी कार बरामद कर ली है. लूट की घटना, तब प्रकाश में आया, जब पीड़ित व्यवसायी मुजफ्फरपुर शहर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के रामबाग वार्ड नंबर 38 निवासी आकाश बंका पिता अंजनी कुमार बंका बुधवार को थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी. प्राथमिकी में बताया है कि वह अपनी क्रेटा कार(बीआर 06डीजे 4621) से सोनबरसा के कुछ कपड़ा व्यवसायियों से बकाया पैसा वसूल करने आये थे. मुजफ्फरपुर शहर में रेणु टैक्सटाइल नामक फर्म है. दिन के करीब तीन बजे जब वह अररिया चौक, जयनगर रोड स्थित एक कपड़ा दुकानदार सुनील के पास पहुंचे, तथा दक्षिण दिशा की ओर अपनी गाड़ी खड़ी की. तभी तीन हथियारबंद अपराधियों ने घेर लिया. व्यवसायी के मुताबिक, एक अपराधी ने ड्राइवर को काबू में लिया, दूसरा उनके उपर पिस्टल तान दिया, जबकि तीसरे ने भी हथियार निकाल लिया और बैग छीन लिया, जिसमें लगभग 1.75 लाख रुपये नकद, एक मोबाइल तथा ड्राइवर के दो मोबाइल थे. भुतही थानाध्यक्ष देवेंद्र चौधरी ने बताया है कि लूट में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Premanshu Shekhar
Premanshu Shekhar
I have 16 years of journalism experience, working as a Bureau Chief at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on crime,political, social, and current topics.I have experience covering assembly and parliamentary elections reporting.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel