23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur Lok Sabha Election Result 2024: मुजफ्फरपुर में राजभूषण ने अजय निषाद को हराया

Muzaffarpur Lok Sabha Election Result 2024 : मुजफ्फरपुर में एनडीए उम्मीदवार चुनाव जीत गये हैं. एनडीए उम्मीदवार राजभूषण निषाद ने कांग्रेस के अजय निषाद को हरा दिया है.

Muzaffarpur Lok Sabha Election Result 2024: मुजफ्फरपुर में एनडीए उम्मीदवार राजभूषण निषाद चुनाव जीत गये हैं. एनडीए उम्मीदवार राजभूषण निषाद को कुल 619749 मत मिले हैं, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार और दो बार भाजपा के टिकट पर सांसद रह चुके अजय निषाद को 384822 मत मिले हैं. यहां राजभूषण निषाद 234927 मतों से चुनाव जीत गये हैं. बिहार में यह सबसे बड़े अंतर से जीत है.

सीट से कभी दिग्गज नेता जॉर्ज फर्नाडिस सांसद हुआ करते थे. जॉर्ज फर्नाडीस ने 1989 और 1991 में सांसद बने थे. मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से 2019 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता अजय निषाद सांसद चुने गये. अजय निषाद ने विवेकशील इंसान पार्टी (VIP) के उम्मीदवार राज भूषण चौधरी को हराया था.

साल 2019 के लोकसभा चुनाव के परिणाम पर नजर डाले तो यहां से बीजेपी के उम्मीदवार अजय निशाद ने वीआईपी के राज भूषण चौधरी को 4 लाख से ज्यादा (4,09,988) वोटों से हराया था. बीजेपी उम्मीदवार अजय निषाद को मुजफ्फरपुर सीट पर 6,66,878 वोट मिले हुए थे. वीआईपी के उम्मीदवार को 2,56,890 वोट मिले हुए थे. करीब 10 लोगों ने NOTA का बटन दबाकर लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों के प्रति नाराजगी जताई थी.

2014 के लोकसभा चुनाव में भी यहां से बीजेपी के संजय निषाद ने जीत दर्ज की थी. संजय निषाद को इस चुनाव में 4,69,295 वोट मिले हुए थे. कांग्रेस उम्मीदवार अखिलेश प्रसाद सिंह को 2,46,873 वोट मिले हुए थे. जेडीयू उम्मीदवार ब्रजेंद्र चौधरी को इस चुनाव में 85,140 वोट मिले थे. मोदी लहर में बीजेपी नेता संजय निषाद ने कांग्रेस के उम्मीदवार अखिलेश प्रसाद सिंह को 2,22,422 वोटों से हराया था. इसके बाद संजय निषाद की लोकप्रियता क्षेत्र के लोगों में बढ़ गई.

Ashish Jha
Ashish Jha
डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में 10 वर्षों का अनुभव. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश. वर्तमान में पटना में कार्यरत. बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को टटोलने को प्रयासरत. देश-विदेश की घटनाओं और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स को सीखने की चाहत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel