22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur: श्रावणी मेले के लिए मुजफ्फरपुर तैयार, प्रशासन अलर्ट मोड में, DM- SP ने दिए निर्देश

Muzaffarpur: श्रावणी मेला 2025 को लेकर बाबा गरीब नाथ मंदिर में तैयारियां जोरों पर हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं. डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने रूटलाइन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए.

Muzaffarpur, मुख्य संवाददाता: बाबा गरीब नाथ मंदिर में श्रावणी मेला की तैयारी में जिला प्रशासन जुट गया है. सोमवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन और एसएसपी सुशील कुमार ने अधिकारियों के साथ फकुली मोड़ से गरीब नाथ मंदिर तक का भ्रमण कर तैयारियों का जायजा लिया. भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की व्यवस्था, शौचालय, पेयजल, साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था, बैरिकेडिंग और दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की स्थिति का विस्तृत निरीक्षण किया.

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कुल 21 मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे, जिनमें आवश्यक दवाओं के साथ डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रहेंगे.यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा। इसके तहत 150 ट्रॉलियां लगाई जाएंगी और आवश्यकतानुसार डाइवर्जन की व्यवस्था की जाएगी.

रूटलाइन पर विशेष व्यवस्था

DM ने स्पष्ट किया कि जिले की सीमा फकुली मोड़ से मंदिर तक के रूटलाइन पर श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन, ठहरने और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी. श्रद्धालुओं के ठहरने के स्थानों पर शौचालय, पेयजल, बिजली, पंखे और प्रतिदिन की साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं. अनुमंडल पदाधिकारी को इसकी निगरानी करने को कहा गया है.

मेला अवधि में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता को बिजली के पोल और ढीले तारों को ठीक करने तथा बिजली की अबाधित आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही, मंदिर क्षेत्र में इंटरनेट और टेलिकॉम के तारों को अविलंब ठीक करने को कहा गया है, अन्यथा नगर निगम द्वारा जुर्माना वसूला जाएगा और अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कंट्रोल रूम की स्थापना

श्रावणी मेला के सफल एवं सुचारु आयोजन हेतु जिला प्रशासन द्वारा एक कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा, जिसके द्वारा मेला की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी. निरीक्षण टीम में नगर आयुक्त विक्रम वीरकर, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था सुधीर कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी श्रेयाश्री, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें: पूर्णिया के रास्ते बिहार में मानसून की एंट्री, सभी जिलों में अगले 48 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel