26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर में बिजली की खपत ने तोड़ा रिकॉर्ड, उमस से पहले ही 351 मेगावाट तक पहुंचा लोड

Bihar News: मुजफ्फरपुर में इस बार गर्मी शुरू होते ही बिजली की मांग रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है. 10 जून को जिले में लोड 351 मेगावाट तक पहुंचा, जो पिछले साल के मुकाबले कहीं ज्यादा है. अब उमस से पहले ही संकट के आसार हैं.

Muzaffarpur Electricity: मुजफ्फरपुर में गर्मी शुरू होते ही बिजली की मांग ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 10 जून की रात को जिले का अधिकतम बिजली लोड 351 मेगावाट दर्ज किया गया, जो अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है. खास बात यह है कि यह आंकड़ा उमस वाले मौसम के पहले ही पार हो गया, जबकि पिछले साल जुलाई-अगस्त में अधिकतम लोड 328 मेगावाट तक पहुंचा था.

ऊर्जा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आने वाले दिनों में जब उमस और बढ़ेगी तब खपत और ज्यादा हो सकती है. इस वजह से दिन में बिजली कटौती शुरू कर दी गई है. हालांकि यह कटौती मुख्य रूप से दोपहर में 30 मिनट से डेढ़ घंटे तक हो रही है. रात में फिलहाल सप्लाई सामान्य है, क्योंकि यही समय बिजली का पीक ऑवर माना जाता है.

ग्रिड से सप्लाई में दिक्कत नहीं, पर सब-स्टेशनों की व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त नहीं

ग्रिड सूत्रों के मुताबिक, 33 केवी फीडर लगातार सक्रिय रहते हैं लेकिन पावर सब-स्टेशन की पुरानी और कमजोर व्यवस्था की वजह से फीडरों का लोड उतार-चढ़ाव करता रहता है. इससे कुछ इलाकों में अचानक वोल्टेज गिरने या सप्लाई बाधित होने की शिकायतें आ रही हैं.

10 जून की रात तक जिले के चारों ग्रिड का लोड कुछ इस प्रकार रहा

  • SKMCH ग्रिड: 114 मेगावाट
  • रामदयालु ग्रिड: 106 मेगावाट
  • मुशहरी सुपर ग्रिड: 82 मेगावाट
  • मोतीपुर सुपर ग्रिड: 49 मेगावाट

Also Read: पत्नी के हाथों से मेहंदी का रंग अभी उतरा भी नहीं था…, शादी के 11 दिन बाद युवक हो गया सड़क हादसे का शिकार

रात 10 से 12 बजे तक सबसे ज्यादा दबाव

बिजली विभाग के अनुसार, हर रात 10 से 12 बजे तक बिजली की सबसे ज्यादा मांग होती है. यह समय पिक ऑवर माना जाता है. इसके बाद खपत में गिरावट आती है। विभाग ने यह भी संकेत दिया है कि आने वाले दिनों में यदि तापमान और उमस बढ़ती है, तो प्रेशर को मैनेज करने के लिए रोटेशनल कटौती करनी पड़ सकती है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel