Muzaffarpur Firing Video: बिहार के मुजफ्फरपुर में यूट्यूब कॉमेडियन मो. सैफुल्लाह के घर पर बाइक सवार दो नकाबपोश बदमाशों ने फायरिंग की थी. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज अब सामने आ गया है. जिसमें बाइक सवार दो अपराधी सरेआम बीच सड़क पर हथियार लहराते और फायरिंग करते दिख रहा है. गोलाबरी मामले का सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है.
सीसीटीवी में कैद हुए अपराधी
फुटेज में सुबह के समय दोनों अपराधी बाइक से पहुंचते दिख रहे हैं. पीछे बैठा अपराधी मुंह पर मास्क लगाये हुए हैं, जबकि दूसरे हेलमेट पहन रखा है. सड़क की दूसरी तरफ बाइक खड़ी कर दोनों बारी-बारी से फायरिंग करते दिखे. पिस्टल की मैंग्जीन खत्म होने पर दुबारा मैग्जीन भर कर बीच सड़क पर लगातार फायरिंग करते दोनों दिख रहे हैं.
ALSO READ: ‘पीकर ज्यादा कमर लचकाएगी…’ छैला बिहारी बोले- जदयू विधायक गाेपाल मंडल ने ऑफर किया था शराब
छोटू राणा गिरोह के अपराधियों ने की फायरिंग
पुलिस का कहना है कि दोनों छोटू राणा गिरोह से जुड़े हैं. उनकी पहचान की जा रही है. रंगदारी नहीं देने पर सोमवार की सुबह दोनों ने यूट्यूबर के घर पर तोबड़तोड़ फायरिंग की. फायरिंग में यूट्यूब कॉमेडियन मो. सैफुल्लाह बाल-बाल बच गये थे.
भागने के दौरान दूसरे को मारी गोली
यूट्यूब कॉमेडियन के घर फायरिंग करने के बाद भागने के दौरान नवानगर के झपही देवी के पास अपराधियों ने रामजी दास को गोली मार दी गयी थी़. वो बांह में गोली लगने से मुजफ्फरपुर में इलाजरत है. थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने कहा कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है.