22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फिल्मी अंदाज में हुई थी 20 लाख की चोरी, पुलिस ने शक के आधार पर पड़ोसन को किया गिरफ्तार

Bihar News: मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील में एक किराए के फ्लैट से 20 लाख की बड़ी चोरी ने सनसनी मचा दी है. मटन शॉप संचालक के घर से नकदी और ज्वेलरी गायब. पड़ोसी महिला पर शक, पुलिस कर रही जांच.

Bihar News: मुजफ्फरपुर शहर के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक मोतीझील भारत बिरयानी गली में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है. मटन दुकान चलाने वाले मोहम्मद रेयाज के चौथे मंजिल स्थित फ्लैट से चोरों ने करीब 20 लाख रुपये की संपत्ति पार कर दी.

शाम को निकले थे रिश्तेदार के घर, रात में टूटा मिला ताला

घटना शाम छह बजे से रात दस बजे के बीच की बताई जा रही है. मोहम्मद रेयाज अपनी पत्नी के साथ रिश्तेदार के घर दावत में गए थे. लौटने पर देखा कि फ्लैट का ताला टूटा है और अलमारी-बक्सा सब तहस-नहस कर दिया गया है. अलमारी से 15 लाख रुपये नकद और करीब पांच लाख की सोने-चांदी की ज्वेलरी चोरी हो चुकी थी.

महिला पड़ोसी पर शक, सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध मूवमेंट

पुलिस को शक है कि तीसरे माले पर रहने वाली एक महिला और उसका परिवार इस घटना में शामिल हो सकते हैं. सीसीटीवी फुटेज में महिला रात करीब आठ बजे हाथ में झोला लेकर जाती दिखी है. पूछताछ के लिए महिला, उसका पति और एक रिश्तेदार को हिरासत में लिया गया है.

डॉग स्क्वॉड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट से जांच जारी

मौके पर नगर DSP वन सीमा देवी और नगर थानेदार शरत कुमार पहुंचे. फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को पटना से बुलाकर वैज्ञानिक जांच कराई गई. घटनास्थल से औजार, रेती, कैंची समेत कई सबूत बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़े: बिहार में शादी के ठीक बाद युवक ने की खुदकुशी, भूत-प्रेत की हैरान कर देने वाली थ्योरी आई सामने

पीड़ित ने दर्ज कराई प्राथमिकी, जांच में जुटी पुलिस

मोहम्मद रेयाज ने नगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि महिला ने पार्टी में गए मोहम्मद रेयाज को फोन कर उनके लौटने का समय भी पूछा था, जिससे संदेह और गहरा गया है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel