26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर में ठंड से बेघरों को मिली राहत, 8 आश्रय स्थलों पर बढ़िया सुविधा का प्रबंध

Muzaffarpur Homeless Shelter Facilities: मुजफ्फरपुर कड़ाके की ठंड के बीच नगर निगम ने शहरी क्षेत्र में बेघरों के लिए आश्रय स्थलों की व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया है.

Muzaffarpur Homeless Shelter Facilities: मुजफ्फरपुर कड़ाके की ठंड के बीच नगर निगम ने शहरी क्षेत्र में बेघरों के लिए आश्रय स्थलों की व्यवस्था को दुरुस्त कर दिया है. यह कदम शहर के बेघरों के लिए ठंड से बचने का एक बड़ा सहारा साबित होगा. इन आश्रय स्थलों पर रहने के साथ-साथ भोजन का भी उचित प्रबंध किया गया है.

बुधवार को नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने खुद शहर के कई आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्था को देखा. उन्होंने बताया कि कुल आठ आश्रय स्थल बनाए गए हैं, जहां बेघर व्यक्तियों के लिए आरामदायक रहने की व्यवस्था की गई है. ये स्थल सिर्फ बेघरों के लिए नहीं, बल्कि दूर-दराज से परीक्षा देने या किसी अन्य काम से आने वाले छात्रों के लिए भी एक सुरक्षित आश्रय का कार्य करेंगे.

बेहतर बिछावन और स्वास्थ्य सुविधा

सभी आश्रय स्थलों में बिछावन की व्यवस्था को बेहतर किया गया है, ताकि वहां रहने वाले लोग आराम से सो सके. इसके साथ ही, नगर निगम ने इन स्थलों पर मासिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने की व्यवस्था भी की है, जिससे वहां रहने वाले व्यक्तियों की नियमित स्वास्थ्य जांच हो सके.

सामाजिक सुरक्षा और योजनाओं का लाभ

नगर निगम ने बेघर व्यक्तियों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलवाने की प्रक्रिया भी सुनिश्चित की है, ताकि उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके.

ये भी पढ़े: गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान को बंद करने का आदेश, इसे लेकर जारी की गई नई गाइडलाइन

आश्रय स्थलों का विवरण

  • बैरिया गोलंबर के समीप
  • इमलीचट्टी मालगोदाम चौक
  • स्टेशन रोड जिला परिषद मार्केट
  • कलमबाग चौक
  • आरडीएस कॉलेज गेट के समीप सब्जी मंडी
  • जेल चौक
  • जिला स्कूल पानी टंकी चौक
  • मिठनपुरा और चंदवारा पानी कल कैंपस

चंदवारा पानी कल कैंपस में सबसे ज्यादा बेड लगाए गए हैं. इसके अलावा, सभी आश्रय स्थलों पर अलाव की भी व्यवस्था की गई है, ताकि ठंड में और अधिक राहत मिल सके.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel