Bihar News: मुजफ्फरपुर जंक्शन को वर्ल्ड क्लास बनाने की दिशा में कार्य अब रफ्तार पकड़ चुका है. स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में पिलर निर्माण का काम पूरा हो गया है. इन पिलर्स पर जल्द ही गार्डन लैंडस्केपिंग का कार्य शुरू किया जाएगा. इस काम के साथ ही माड़ीपुर की ओर से 18 नंबर लाइन का विस्तार भी सर्कुलेटिंग एरिया से होते हुए किया जाना है, जिससे जंक्शन की क्षमता में वृद्धि और ट्रेनों के संचालन में सुगमता आएगी.
यात्रियों की सुरक्षा के लिए बंद होगा स्टेशन रोड गेट
निर्माण कार्य और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने बड़ा निर्णय लिया है. स्टेशन रोड की ओर से मौजूदा मुख्य प्रवेश द्वार को बंद करने की तैयारी चल रही है. अब यात्रियों के प्रवेश के लिए मालगोदाम चौक की ओर से नया एंट्री पॉइंट तैयार किया जा रहा है. हालांकि यात्रियों की सुविधा के लिए चार में से एक गेट खुला रखा जाएगा ताकि आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो.
15 महीने की डेडलाइन, अधिकारियों की बढ़ी निगरानी
रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने हाल में जंक्शन निरीक्षण के दौरान यह परियोजना 15 महीने में पूरा करने का निर्देश दिया था. इसके बाद पूर्व मध्य रेलवे के जीएम और सोनपुर मंडल के DRM को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं कि वे समय-सीमा में काम पूरा कराएं. आरएलडीए और रेलवे अधिकारियों की संयुक्त टीम ने बीते सप्ताह स्थल का निरीक्षण कर कई अहम रणनीतियां तय की हैं.
नई टर्मिनल बिल्डिंग तैयार, जल्द शिफ्ट होंगे सभी कार्यालय
मालगोदाम चौक स्थित कंबाइंड टर्मिनल बिल्डिंग लगभग बनकर तैयार हो चुकी है. इसके सामने का क्षेत्र भी समतल कर दिया गया है. अब प्लेटफॉर्म-1 पर निर्माण कार्य आरंभ करने से पहले सभी पुराने कार्यालयों को इस नई बिल्डिंग में स्थानांतरित किया जाएगा. शिफ्टिंग को लेकर फर्नीचर की व्यवस्था भी अंतिम चरण में है, हालांकि पिछले एक महीने में कई बार शिफ्टिंग की डेडलाइन फेल हो चुकी है.