22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur Navratri 2024: मां दुर्गा की बेल निमंत्रण पूजा आज, जानिए क्या है महत्व?

Muzaffarpur Navratri 2024: आज नवरात्रि के छठे दिन मां दुर्गा की बेल निमंत्रण पूजा होगी। दशहरा में इस पूजा का खास महत्व है। बिल्व निमंत्रण देकर देवी को धरती पर आगमन का न्योता दिया जाता है।

Muzaffarpur Navratri 2024: आज यानी नवरात्रि की षष्ठी तिथि को मां दुर्गा के आह्वान के लिए बेल निमंत्रण पूजा की जाएगी। इस मौके पर विभिन्न पूजा समितियां गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाल कर बेल वृक्ष के पास पहुंचेगी। यहां बेल के जोड़े को लाल कपड़े से बांधा जाएगा और मां दुर्गा के आने का आह्वान किया जाएगा। सप्तमी के दिन बेल के जोड़े को मां के पास लाया जाएगा और फिर मां की पूजा की जाएगी। इसके बाद मां का पट खोला जाएगा।

बेल पूजा का होता है विशेष महत्व

बता दें, दुर्गा पूजा में बेल की पूजा का विशेष महत्व है। मान्यता है कि देवी दुर्गा शारदीय नवरात्र के समय धरती पर आती हैं। वह देवी लक्ष्मी, सरस्वती, कार्तिकेय और गणेश के साथ अवतरित होती हैं। यह दक्षिणायन का समय होता है और इस समय सभी देवी-देवता निद्रा में रहते हैं। इसलिए उनकी पूजा कर उन्हें निद्रा से जगाना होता है। बिल्व निमंत्रण देकर देवी को धरती पर आगमन का न्योता दिया जाता है। 

शहर में बन रहा अनोखा पूजा-पंडाल

शहर में इस बार नवरात्रि के अवसर पर बन रहे कई पूजा-पंडालों में से एक अनोखे पंडाल की चर्चा सोशल मीडिया पर काफी तेजी से फैल रही है। शहर में पहली बार अनोखे तरीके से लोग इस बार मां दुर्गा का दर्शन करेंगे। जिले के चंदवारा इलाके के सोडा गोदाम चौक पर वंदे भारत ट्रेन थीम पर पूजा पंडाल तैयार किया जा रहा है, जिसकी चर्चा आसपास के इलाकों में खूब हो रही है। लोग अभी से ही इस अनोखे पंडाल को देखने पहुंच रहे हैं। इस बार सोडा गोदाम चौक स्थित इस खास पूजा पंडाल में लोग वंदे भारत ट्रेन पर सवार होकर देवी मां का दर्शन करेंगे। बता दें, यह ट्रेन शहर के स्टेशन (पंडाल में बनाए गए) से लेकर कटरा स्टेशन तक जाएगी। इस पंडाल को लेकर भक्तजन काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel