23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: एडल्ट वेबसाइट के नाम पर युवक से 3.50 लाख लूटे, एक क्लिक में साफ हो गया अकाउंट

Muzaffarpur News: जिले में साइबर अपराध की घटना लगातार बढ़ रही है। युवक से एडल्ट वेबसाइट के नाम साइबर अपराधियों ने 3.50 लाख रुपए लूट लिए।

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक से साइबर अपराधियों ने एडल्ट वेबसाइट के नाम पर 3.50 लाख रुपए लूट लिए। मोबाइल में सिर्फ एक बटन क्लिक करते ही पीड़ित के खाते से पूरे पैसे साफ हो गए। मामले को लेकर पीड़ित ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज की है। 

उड़ा दिए 3.50 लाख रुपए

जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के बहलखाना रोड निवासी अनिल प्रसाद सिन्हा को बीते 3 अक्टूबर को साइबर अपराधियों ने डिजिटली अरेस्ट करके उनके खाते से 3.50 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित के अनुसार, बीते तीन अक्टूबर को वह अपने घर में था। इसी दौरान एक अज्ञात नंबर से ट्राइ का आइवीआर मैसेज आया। उसके सत्यापन के लिए एक पर क्लिक करने को कहा गया। क्लिक करने के बाद कॉल पर एक आशीष शर्मा नाम का व्यक्ति आया, जिसने कहा कि आपके आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल किया गया है। उससे एडल्ट वेबसाइट बनायी गयी है।

शेयर बाजार के नाम पर भी लूट

जिले में आए दिन साइबर क्राइम की घटना सामने आती रहती है। बीते दिन एक और घटना सामने आई जिसमें साइबर फ्रॉड गिरोह के अपराधियों ने शेयर बाजार में रुपये निवेश कराकर मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक युवक से 5.13 लाख रुपये ठग लिए। मामले में पीड़ित ने साइबर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। घटना मुजफ्फरपुर के कुढ़नी थाना के थतिया का है। इस फ्रॉड ग्रुप में 200 से अधिक लोग शामिल थे।

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel