22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: पिता के बाद नशा कारोबारी बनी बेटियां, अब खाएंगी…

Muzaffarpur News: नशा विरोधी अभियान के तहत मुजफ्फरपुर में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने अहियापुर थाना क्षेत्र से दो महिलाओं को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि इन महिलाओं के पिता पहले से ही स्मैक तस्करी के आरोप में जेल में बंद हैं.

Muzaffarpur News: मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मुजफ्फरपुर में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. नगर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान दो महिलाओं को स्मैक की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. हैरान करने वाली बात यह है कि पकड़ी गई दोनों महिलाएं उस व्यक्ति की बेटियां हैं, जो पहले से ही स्मैक तस्करी के आरोप में जेल में बंद हैं. पिता के बाद बेटियों ने उसी अवैध कारोबार की कमान संभाल ली थी.

गुप्स सूचना पर चला छापेमारी अभियान

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने यह कार्रवाई सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के बालूघाट इलाके में सोमवार देर रात की है. इस दौरान वहा से कुछ संदिग्धों को पकड़ा गया और उनके पास से स्मैक की पुड़िया भी बरामद हुई. पूछताछ के दौरान इन आरोपितों ने बताया कि वे अहियापुर थाना क्षेत्र के विजय छपरा गांव से स्मैक लाते थे. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की और वहां से दो बहनों को गिरफ्तार किया है.

आरोपियों के पास से 50–60 पुड़िया स्मैक बरामद

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार महिलाओं के पास से 50–60 पुड़िया स्मैक और लगभग 5,000 रुपये नकद बरामद हुए हैं. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये दोनों बहनें स्थानीय स्तर पर स्मैक की सप्लाई करती थीं और शहर के अलग-अलग इलाकों में अड्डे बनाकर बिक्री करती थीं. बालूघाट के रास्ते नशे की इस खेप को शहर के विभिन्न हिस्सों तक पहुंचाया जाता था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

अन्य तस्करों की तलाश जारी

नगर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल ने बताया कि शहर में बढ़ते नशे के कारोबार पर नकेल कसने के लिए पुलिस पूरी तरह से कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि हमने कई तस्करों को जेल भेजा है और इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं. कोई भी व्यक्ति अगर स्मैक की तस्करी या खरीद-बिक्री में संलिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस इस गिरोह से जुड़े अन्य तस्करों की तलाश में जुटी है. पकड़ी गई दोनों महिलाओं को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Police: अब नशे के कारोबार पर कसेगा शिकंजा, ADG कुंदन कृष्णन बोले- डीजीपी को लगातार मिल रही थी शिकायतें

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel