Muzaffarpur News: बिहार के विकास को लेकर राज्य सरकार की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. खासकर बिहार के गांवों को विकसित करने को लेकर कई पहल किए जाते हैं. ऐसे में हम बात करेंगे बिहार के मुजफ्फरपुर के एक ऐसे पंचायत की, जो कि स्मार्ट पंचायत की तरह लोगों के बीच लोकप्रिय बनता जा रहा है. उस पंचायत का नाम है, जिले के कटरा प्रखंड का जजुआर मध्य पंचायत. बता दें कि, यह जिले का एक ऐसा पंचायत है जो कि, पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे से लैस है. इसके अलावा लोगों को वाई-फाई की सुविधाएं भी दी जा रही है. इतना ही नहीं, इस पंचायत का खुद का एंबुलेंस भी है.

सीसीटीवी के साथ खुद का एंबुलेंस
बता दें कि, जजुआर मध्य पंचायत में सीसीटीवी कैमरे अपराध को कम करने में बड़ी भूमिका निभा रहा है. दरअसल, इन कैमरों के जरिये ही पंचायत में हो रही तमाम गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. अपराध कम करने को लेकर भी कैमरे से निगरानी की जाती है. इसके अलावा वाई-फाई की वजह से लोगों को इंटरनेट की परेशानी नहीं झेलनी पड़ती है. तो वहीं, पंचायत का खुद का एंबुलेंस भी लोगों के लिए बड़ा मददगार साबित होता है. बता दें कि, यह एंबुलेंस 24 घंटे सेवा के लिए तैयार होता है. ताकि पंचायत के लोगों को अस्पताल पहुंचने के लिए परेशानी नहीं होती. उन्हें एंबुलेंस का इंतजार नहीं करना पड़ता है. बल्कि सिर्फ एक फोन पर ही यह एंबुलेंस घर के दरवाजे पर खड़ा हो जाता है.

दूसरे पंचायत के लिए बना मिसाल
इसके साथ ही भीषण गर्मी को देखते हुए लोगों के लिए ठंडे पानी की भी व्यवस्था की गई है. दरअसल, पंचायत में आरओ की भी सुविधा है. इस तरह देखा जा सकता है कि, पंचायत के लोगों के लिए आने वाली सरकार की राशि को पंचायत के कार्यों पर खर्च कर स्मार्ट पंचायत का रूप दिया गया है. पंचायती राज के सपने को पूरा कर बिहार के दूसरे पंचायत के लिए मिसाल कायम किया है. बता दें कि, बाढ़ की समस्या को लेकर भी उचित व्यवस्था की गई है. दरअसल, पंचायत के बाढ़ प्रभावित इलाकों में गांव के हर टोले में पक्की सड़क बनाई गई है. घर तक पानी और समय पर राशन लोगों को दिए जा रहे हैं.

राष्ट्रपति से मिला पुरस्कार
साथ ही सड़कों पर सोलर लाइट की भी सुविधा है, जिससे पंचायत रोशनी से जगमग रहता है. खबर की माने तो, जजुआर पंचायत को स्मार्ट बनाने के लिए मुखिया सुमन नाथ ठाकुर को राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है. युवाओं के लिए डे नाइट मैच खेलने के लिए हाई मास्क लाइट लगा स्टेडियम का निर्माण तो वहीं स्थानीय लोगों के लिए फिटनेस पार्क. इसके अलावा बच्चों के लिए खेल का मैदान तैयार किया गया है. बता दें कि, स्मार्ट पंचायत होने के नाते राष्ट्रपति से पुरस्कार मिला और पुरस्कार की राशि को लोगों के स्वस्थ सुविधा का ख्याल रखने में उपयोग भी किया जाता है. इस तरह से यह पंचायत मिसाल बन गया है.

Also Read: Solar Power Plant: बनकर तैयार हो रहा बिहार का सबसे बड़ा सोलर पावर प्लांट, जानिए कब से होगा चालू?