21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: चाचा-भतीजा मर्डर केस का एक आरोपी गिरफ्तार, चौर से बाइक बरामद

Muzaffarpur News: पारु के चाचा भतीजा मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

Muzaffarpur News: पारु थाना के मोहजमा गांव में हुए डबल मर्डर में मृत राजू की मां ने पांच लोगों को आरोपी बनाते हुए थाने में लिखित आवेदन दिया है. दिये आवेदन में कहा गया है कि मेरा पुत्र राजू मोहजमा गांव निवासी संजीत की पुत्री के साथ मोबाइल पर बात करता था. इसको लेकर लड़की के पिता ने मेरे पुत्र को जान से मारने की धमकी दी थी. कुछ माह पूर्व भी मेरे पुत्र राजू की बाइक भी छीन ली. साथ ही बोला था कि तुम अपने पुत्र को समझा लो नहीं तो हत्या कर देंगे. इसी मामले को लेकर मृत राजू की मां लालमुनी देवी ने पारु थाने में मोहजमा गांव निवासी संजीत साह, सुशीला देवी, हीरालाल साह, मो. बकरीद की नाती मो. शहबाज समेत पांच लोगों को नामजद एवं छह अज्ञात को आरोपी बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है.

एक साथ निकला था दो शव 

इस मामले में थानाध्यक्ष मोनु कुमार बताया कि मिले आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी के गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी जारी है. जानकारी हो कि बीते शुक्रवार की रात मोहजमा गांव निवासी सिगेश्वर दास के 18 वर्षीय पुत्र राजू दास एवं लालबाबू दास के 15 वर्षीय सूरज दास को बुलाकर मोहजमा शनिचरा स्थान के पास गोली मारकर हत्या कर दी. राजू की बाइक अपराधी ले गये थे, जिसे पुलिस ने हरिहरपुर चौर से बरामद कर लिया है. साथ ही एक आरोपी संजीत साहू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राजू एवं सूरज का शव पोस्टमार्टम से आने के बाद गांव में कोहराम मच गया. परिजनों में चीख पुकार मच गयी. मौजूद सभी लोगों की आंखें नम हो गयी. एक साथ दो शव निकला तो गांव में मातमी सनाटा पसर गया. दाह संस्कार के दौरान पारु पुलिस गांव में गश्त कर रही थी.

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel