25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर में व्यापारियों का संकट, डेढ़ करोड़ के कारोबार के बावजूद सुविधाओं की है कमी

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर का बैंक रोड, जो रेडिमेड और कपड़ा मंडी के रूप में प्रसिद्ध है, व्यापारिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है. यहां रोजाना करीब डेढ़ करोड़ का कारोबार होता है, लेकिन बुनियादी सुविधाओं का गंभीर अभाव व्यापारियों और ग्राहकों के लिए परेशानी का कारण बन रहा है.

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर का बैंक रोड व्यापारिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है, जो रेडिमेड और कपड़ों की मंडी के रूप में प्रसिद्ध है. सूतापट्टी कपड़ा मंडी के बाद यह क्षेत्र दूसरा सबसे बड़ा व्यापारिक केंद्र है. यहां हर रोज लगभग डेढ़ करोड़ रुपये का कारोबार होता है. इस क्षेत्र में कुल 196 दुकानें हैं, जिनमें से 102 दुकानें रेडिमेड कपड़े की हैं और बाकी की दुकानें लहठी, शृंगार प्रसाधन, दवा और साइकिल पार्ट्स की होलसेल के लिए हैं.

स्ट्रीट लाइट की कमी के कारण यहां कपड़ों की चार दुकानों में चोरी

हालांकि, यहां कारोबार के बावजूद बुनियादी सुविधाओं का भारी अभाव है. स्मार्ट सिटी परियोजना में शामिल होने के बाद भी इस क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट, सार्वजनिक शौचालय, पेयजल और पिंक टॉयलेट जैसी सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. दुकानदारों और ग्राहकों को इस कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है. हाल ही में स्ट्रीट लाइट की कमी के कारण यहां कपड़ों की चार दुकानों में चोरी की घटनाएं हुईं. व्यापारियों का कहना है कि यदि यहां की बुनियादी सुविधाओं में सुधार होता तो बाजार का विकास और ज्यादा होता.

दुकानदार मो. फिरोज ने कहा कि खरीदारी करने आयी महिलाओं को विशेष तौर पर यहां काफी परेशानी होती है. वे शौचालय की कमी और अंधेरे में होने की वजह से असुविधाओं का सामना करती हैं.

रात्रि में पुलिस गश्त की कमी

रात के समय बैंक रोड पूरी तरह अंधेरे में डूब जाता है, क्योंकि यहां स्ट्रीट लाइट का कोई इंतजाम नहीं है. इसके अलावा, पुलिस गश्त की भी कमी है, जिससे चोरी और अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. दुकानदारों का कहना है कि रात के समय यह सड़क उचक्कों का अड्डा बन जाती है, और शटर कटवा गिरोह का खतरा भी ज्यादा बढ़ गया है.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में विदेश भेजने के नाम पर चल रहा था ठगी, जमुई में बड़े नेटवर्क का हुआ खुलासा

स्मार्ट सिटी परियोजना के अंतर्गत समाधान का अभाव

बैंक रोड स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत है, लेकिन यहां पर कोई काम नहीं किया गया है. स्ट्रीट लाइट की कमी और बुनियादी सुविधाओं की समस्या के समाधान के लिए नगर आयुक्त और डीएम को कई बार पत्र लिखे गए हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. व्यापारियों का कहना है कि अगर इन समस्याओं का जल्द समाधान नहीं हुआ तो व्यापार में और भी रुकावट आ सकती है.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel