25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: दिवाली से पहले हर गली-मुहल्ले में होगा ब्लीचिंग व चूना का छिड़काव, नगर-निगम ने की तैयारी

Muzaffarpur News: दिवाली से पहले नगर निगम ने शहर को साफ रखने की पूरी तैयारी कर ली है। नगर निगम ने शहर के हर गली-मोहल्ले में चूना व ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का फैसला लिया है ताकि शहर से गंदगी को खत्म किया जा सके।

Muzaffarpur News:  दिवाली के दिन शहर में कहीं कोई गंदगी नहीं दिखाई दे. इसके लिए नगर निगम इस बार कचरे का उठाव करने के बाद हर जगह ब्लीचिंग पाउडर व चूना का छिड़काव करेगा. प्रशासनिक स्तर पर इसको लेकर सख्त निर्देश सभी अंचल इंस्पेक्टर व वार्ड जमादार को जारी किया गया है. दूसरी तरफ, शहर से सामान्य दिनों की तुलना में निकल रहे चार से पांच गुना अधिक कचरा के कारण चंदवारा पानी कल कैंपस में अंबार लग गया है. 

फैली है गंदगी

फिलहाल नगर निगम ट्रैक्टर व टिपर के माध्यम से उठाव हो रहे कचरे को चंदवारा पानी कल कैंपस में एकत्रित कर रहा है. शहर में भीड़-भाड़ कम होने के बाद उक्त कचरे को उठाकर रौतनिया स्थित डंपिंग साइट पर फेंका जाएगा. इस कारण, अभी चंदवारा पानी कल कैंपस कंपोस्ट पिट के समीप कचरे का बड़ा सा पहाड़ खड़ा हो गया है. इधर, दिवाली से ठीक पहले नदी किनारे पूजन सामग्री सहित अन्य सामान को फेंक गंदगी फैला दिया गया है.

दिवाली से पहले हवा में प्रदूषण बढ़ा

मौसम में बदलाव और ठंड की दस्तक से बीते 10 दिनों में शहर की हवा स्वच्छ हो गयी थी. लेकिन बीते 48 घंटों से स्थिति हवा में धूल-कण की मात्रा बढ़ने लगी है. यही वजह है कि दस दिनों में पहली बार मंगलवार को शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ ) 236 खराब स्थिति में पहुंच गया. अगले दिन दीपावली त्योहार है, ऐसे में अभी से अलर्ट की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. ऐसे में अपने हिस्से का प्रदूषण कम करने की जरूरत है. इसको लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल व प्रदूषण नियंत्रण विभाग की ओर से लगातार लोगों से अपील की जा रही है. बता दें कि दिवाली पर इस बार पटाखे नहीं छूटे तो शहर के लोगों को जहरीले गैसों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इससे खासकर बीमार लोगों को बड़ी राहत मिलेगी.

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel