25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: नाव हादसे में लापता किशोरी का शव बरामद, 48 घंटे पहले पलटी थी नाव

Muzaffarpur News: औराई के फतेहपुर बेरौना में हुए नाव हादसे में लापता किशोरी का शव 48 घंटे बाद आज बरामद हुआ। एसडीआरएफ की टीम ने शव को कटरा के धनौर के पास से बरामद किया है।

Muzaffarpur News: जिले के औराई में 2 दिन पहले बागमती नदी में एक नाव अनियंत्रित होकर हादसे की शिकार हो गई थी। हादसे में कुल 10 लोग डूबे थे। हादसे के बाद ही स्थानिय लोगों की मदद और एसडीआरएफ की मदद से उनमें से 8 लोगों को उसी दिन निकाल लिया गया था। एक युवक का शव बीते दिन यानी शुक्रवार को मिला, जबकि एक लापता किशोरी का शव आज यानी शनिवार सुबह बरामद हुआ है। हादसे के करीब 48 घंटे बाद लापता किशोरी का शव बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार, आज सुबह किशोरी का शव कटरा के धनौर के पास मिला है। मृतका की पहचान फतेहपुर बुरेना की रहनेवाली 13 वर्षीय मुस्कान कुमारी के रूप में हुई है।

क्या है पूरी घटना? 

दरअसल, बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में औराई थाना क्षेत्र के सरहंचिया पंचायत के फतेहपुर बेरौना गांव के समीप गुरुवार की सुबह नौ बजे बागमती नदी की दक्षिणी उपधारा में नाव डूब गयी। इस नाव हादसे में दो लोग लापता थे। नाव पर दस लोग सवार थे जिसमें आठ लोगों को बचा लिया गया। सभी लोग घास लाने के लिए भरथुआचौर में जा रहे थे। अचानक बागमती नदी की दक्षिणी उपधारा के उत्तरी तट के समीप नाव डूब गयी। हादसे में मुस्कान कुमारी (12) पिता रामछबीला राय व संजीव कुमार (32) थे। 

बदमाशों ने दुकानदार को मारी गोली

इधर, साहेबगंज नगर परिषद के नवानगर निजामत के डालडा चौक के पास स्थित किराना व रेडिमेड कपड़ा दुकानदार सुधीर ठाकुर के पुत्र दीपांशु कुमार को शुक्रवार की रात बदमाशों ने गोली मार दी। उन्हें सीएचसी ले जाया गया। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार दो युवक उनकी दुकान पर पहुंचे। रेडीमेड कपड़े की खरीदारी की। कपड़ा का ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। इसके बाद दुकान से बाहर निकलते समय एक युवक ने गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर ग्रामीणों के जुटने के पहले दोनों युवक भाग निकले। गोली से घायल दीपांशु कुमार ने गोली मारने वाले को पहचान लेने की बात कही। बताया कि गोली मारने वाला उनके ही गांव का निवासी है।

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel