23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: प्लास्टिक में बांधकर नहर में फेंका नवजात का शव, दुर्गंध आने पर हुआ खुलासा

Muzaffarpur News: जिले के साहेबगंज में पुल के नीचे एक नवजात का शव मिला है. शव को प्लास्टिक में बांधकर नहर में फेंक दिया गया था. आसपास से गुजरने वाले को जब दुर्गंध मिली तो मामले का खुलासा हुआ. पढ़ें पूरी खबर...

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर के साहेबगंज से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नवजात का शव प्लास्टिक में पड़ा मिला है. शव को पता तब लगा जब आसपास से गुजरने वाले लोगों को तेज दुर्गंध आई. दुर्गंध आने पर लोगों ने प्लास्टिक खोलकर देखा तो आंखें फटी की फटी रह गईं. प्लास्टिक में नवजात की लाश मिली. नवजात का शव मिलने के बाद मौके पर हंगामा मच गया. देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. मामले की जानकारी साहेबगंज थाने को दी गई. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.

स्थानीय लोगों ने लगाया लापरवाही का आरोप

इस घटना को लेकर स्थानीय राहुल कुमार ने बताया कि साहेबगंज में धड़ल्ले से अवैध नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग सिर्फ नाम का जांच करता है. स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही की वजह से ही शहर में अवैध नर्सिंग होम और अल्ट्रासाउंड सेंटर का संचालन किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि आज प्लास्टिक में कपड़ा से लपेटकर एक नवजात का शव फेंका गया है. यह भी किसी स्थानीय नर्सिंग होम का ही मामला है. पुलिस और स्वास्थ्य विभाग को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

एसपी का बयान

पूरे मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने कहा कि सूचना मिली थी कि साहेबगंज थानाक्षेत्र मे पुल के नीचे प्लास्टिक में एक नवजात का शव मिला है. पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच की गई है. अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. मामले की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

मुजफ्फरपुर की दूसरी खबर पढ़ें

दूसरी तरफ, जिले के कांटी थानाक्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पास सर्विस लेन में खड़े एक ट्रक में कचरे के ढेर से उठी चिंगारी से आग लग गयी. जब तक आसपास के लोगों की नजर ट्रक पर पड़ती, आग ने ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. सर्विस लेन से सटे रेलवे लाइन से इसी बीच एक ट्रेन गुजरी, उससे उठी हवा ने ट्रक में लगी आग को और विकराल कर दिया. स्थानीय लोगों ने ट्रक पर बालू और पानी फेंक कर आग पर काबू पाने की कोशिश की. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर कांटी थाने की पुलिस फायर ब्रिगेड की टीम के साथ पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. 

ALSO READ: Muzaffarpur News: हनुमान मंदिर के बाद अब दुर्गा मंदिर हटाने को नोटिस, रेल प्रशासन ने दी कड़ी चेतावनी

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel