25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: त्योहार में संदिग्धों पर रखी जा रही नजर, बस स्टैंड और रेलवे परिसर में चेकिंग अभियान जारी

Muzaffarpur News: छठ दिवाली में दूसरे राज्यों से वापस आने वाले सभी यात्रियों की सुरक्षा के लिए पुलिस रेवले स्टेशन व बस स्टैंड पर जांच अभियान चला रही है। जांच अभियान के जरीए नशा खुरानियों और आपराधिक घटनाओं से लोगों को बचाया जा रहा है।

Muzaffarpur News: जिला पुलिस दिवाली और छठ को लेकर काफी सतर्क दिख रही है। जिले के अलग-अलग चौक-चौराहों, बस स्टैंड और रेलवे परिसर पर पुलिस बल की तैनाती की गई है और चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बता दें, पुलिस की नजर आपराधिक घटनाओं और लालच देकर लूटपाट को अंजाम देने वाले गिरोह पर है। पुलिस बल लगातार सतर्कता बरत रही है। जिले के सिनीयर अधिकारी खुद इस मामले में मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में स्पेशल ड्राइव भी चलाया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड में ऑटो चालक और अन्य गाड़ी चालकों की पहचान का वेरिफिकेशन किया जा रहा है। किसी भी तरह का संदेह होने पर पुलिस तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

बाहर से आने वाले लोगों की सुरक्षा में चल रहा अभियान 

सिटी एसपी विक्रम सिहाग के अनुसार, दिवाली और छठ में बहुत सारे लोग दूसरे राज्य से बिहार आते हैं। ऐसे में उनकी सुरक्षा को देखते हुए पुलिस की टीम विशेष जांच अभियान चला रही है। ऑटो स्टैंड, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर जांच अभियान चलाया जा रहा है ताकि नशा खुरानी वाले, लूटपाट वाले और असमाजिक तत्वों से लोगों को बचाया जा सके। वहीं उन्होंने यात्रा करने वाले लोगों से अपील की कि यात्रा के दौरान सतर्कता बरतें। अपने सामान की रक्षा करें।

चूना व ब्लीचिंग का छिड़काव

दिवाली के दिन शहर में कहीं कोई गंदगी नहीं दिखाई दे. इसके लिए नगर निगम इस बार कचरे का उठाव करने के बाद हर जगह ब्लीचिंग पाउडर व चूना का छिड़काव करेगा. प्रशासनिक स्तर पर इसको लेकर सख्त निर्देश सभी अंचल इंस्पेक्टर व वार्ड जमादार को जारी किया गया है. दूसरी तरफ, शहर से सामान्य दिनों की तुलना में निकल रहे चार से पांच गुना अधिक कचरा के कारण चंदवारा पानी कल कैंपस में अंबार लग गया है. 

फैली है गंदगी

फिलहाल नगर निगम ट्रैक्टर व टिपर के माध्यम से उठाव हो रहे कचरे को चंदवारा पानी कल कैंपस में एकत्रित कर रहा है. शहर में भीड़-भाड़ कम होने के बाद उक्त कचरे को उठाकर रौतनिया स्थित डंपिंग साइट पर फेंका जाएगा. इस कारण, अभी चंदवारा पानी कल कैंपस कंपोस्ट पिट के समीप कचरे का बड़ा सा पहाड़ खड़ा हो गया है. इधर, दिवाली से ठीक पहले नदी किनारे पूजन सामग्री सहित अन्य सामान को फेंक गंदगी फैला दिया गया है.

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel