25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर में सर्दी का असर, ऊनी कपड़े और गीजर-हीटर की बिक्री में उछाल

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में इस साल के सर्दी के मौसम में सोमवार को पहली बार सूरज की किरणें नहीं निकलीं, जिससे तापमान में अचानक गिरावट आई और ठंड बढ़ गई. दिनभर हल्का कोहरा छाया रहा, जबकि पछिया हवा के प्रभाव से बर्फीली ठंड का अहसास हुआ.

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में इस साल के सर्दी के मौसम में सोमवार को पहली बार सूरज की किरणें नहीं निकलीं, जिससे तापमान में अचानक गिरावट आई और ठंड बढ़ गई. दिनभर हल्का कोहरा छाया रहा, जबकि पछिया हवा के प्रभाव से बर्फीली ठंड का अहसास हुआ. पूसा के डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के आंकड़ों के अनुसार, अधिकतम तापमान 19.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पछिया हवा की गति 13.2 किमी प्रति घंटा रही.

बढ़ती ठंड से बाजार में ऊनी कपड़ों की बिक्री में बढ़ोतरी

इस बढ़ती ठंड ने मुजफ्फरपुर के बाजारों में भी असर डाला. ऊनी कपड़े बेचने वाले दुकानदारों को ग्राहक मिलने शुरू हुए, जिनमें विशेष रूप से स्वेटर और जैकेट की बिक्री में बढ़ोतरी देखी गई. महिलाओं ने इन सामानों को खरीदने के लिए कई दुकानों का रुख किया. कंबल विक्रेताओं को भी अब उम्मीद है कि बाजार में रौनक लौटेगी और उनकी बिक्री बढ़ेगी. कंबल कारोबारी कृष्ण कुमार ड्रोलिया ने बताया कि मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार और नेपाल का सबसे बड़ा कंबल बाजार है, और ठंड बढ़ने के साथ उम्मीद है कि जनवरी में कंबल की बिक्री बेहतर होगी.

ये भी पढ़े: गया में विदेश भेजने के नाम पर चल रहा था ठगी का खेल, 5 अपराधी गिरफ्तार

ठंड बढ़ने से गीजर और हीटर की बिक्री में तेजी

इलेक्ट्रॉनिक उत्पादों के बाजार में भी तेज़ी आई है. पिछले कुछ दिनों से गीजर और हीटर का स्टॉक जमा था, लेकिन अब ठंड बढ़ने से इनकी बिक्री में तेजी आई है. व्यवसायी प्रमोद कुमार जाजोदिया ने बताया कि शहर में हीटर और ब्लोअर का कारोबार करीब पांच करोड़ का है, और अब तक बिक्री धीमी थी, लेकिन बढ़ती ठंड के साथ इनकी मांग बढ़ गई है.

इस बढ़ती सर्दी के चलते मुजफ्फरपुर के बाजारों में उम्मीद की किरण जगी है, और दुकानदार अब अपने स्टॉक के बिकने की उम्मीद कर रहे हैं.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel