23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: नकली मोबिल पैकिंग कारखाने का खुलासा, धंधेबाज फरार

Muzaffarpur News: पुलिस ने जिले के दामोदरपुर में नकली मोबिल के कारखाने का खुलासा किया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान इस कारखाने को पकड़ा है. इस दौरान पुलिस को मौके से नकली मोबिल और पैकिंग का सामान बरामद हुआ है.

Muzaffarpur News: थाना क्षेत्र के दामोदरपुर से छापेमारी कर भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनी का नकली मोबिल, पैकिंग का सामान सहित अन्य सामान पुलिस ने बरामद किया. इस दौरान कई कार्टन के साथ दो बड़े ड्रम में मोबिल बरामद किया गया. वहीं पुलिस को चकमा देकर धंधेबाज भाग निकला. थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे ने बताया कि उन्हें दमोदरपुर के पठानटोली में ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली मोबिल की पैकिंग और जिले सहित दूसरे शहरों में भी सप्लाई किये जाने की सूचना मिली. इसके बाद डीएयू की टीम के साथ ही दारोगा रामू रविदास सहित अन्य अधिकारियों व जवानों ने पठानटोली में छापेमारी की. 

दो ड्रम मोबिल बरामद 

थानाध्यक्ष ने बताया कि पठानटोली निवासी मो अलाउद्दीन नकली मोबिल पैकिंग का पूरा सेटअप तैयार कर रखा था. पुलिस को देख धंधेबाज अलाउद्दीन फरार हो गया. कारखाना में पुलिस को भारी मात्रा में ब्रांडेड मोबिल कंपनी के रैपर, खाली डिब्बा, ढक्कन के साथ कई कार्टन में पैक मोबिल और दो बड़े ड्रम में भरा मोबिल बरामद किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि धंधेबाज मो. अलाउद्दीन को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने दरभंगा तक पीछा किया. बावजूद इसके वह फरार हो गया. इधर, कारखाना से बरामद सामान को थाना पर लाकर गिनती करायी जा रही है. 

यह भी पढ़ें: Muzaffarpur News: शादी करा कर लौट रहे पुजारी की सड़क हादसे में मौत, कोहरे की वजह से हादसे की आशंका

आरोपी के खिलाफ दर्ज है एक और मामला

थानाध्यक्ष सुधाकर पांडे ने बताया कि धंधेबाज मो अलाउद्दीन पर 2022 में भी ब्रांडेड कंपनी के नाम पर नकली मोबिल पैकिंग करने की प्राथमिकी दर्ज है. पुलिस आरोपी मो अलाउद्दीन के साथ इस धंधे में शामिल अन्य लोगों के बारे में छानबीन कर रही है. नकली धंधे में शामिल लोगों को जल्द गिरफ्तार कर कार्रवाई की जायेगी.

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel