21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: दो पक्षों में जमकर मारपीट, 6 लोग घायल, पुलिस कर रही इलाके में कैंप

Muzaffarpur News: जिले के भीखनपुर में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। दोनों पक्षों की तरफ से लाठी डंडे चले हैं। कुल 6 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस इलाके में कैंप कर रही है।

Muzaffarpur News: जिले के अहियापुर थाना इलाके के भीखनपुर में दो पक्षों में जमकर मारपीट का मामला सामने आया है। जिसमें 6 लोग घायल हो गए हैं। मारपीट की सूचना पर डीएसपी 2 बिनीता सिन्हा, सिटी एसपी विक्रम सिहाग और अहियापुर थाना की पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची। दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की। इस दौरान एक पक्ष पुलिस से ही उलझ गया। इसके बाद पुलिस ने चेतावनी देते हुए माहौल को शांत कराया। जानकारी सामने आई है कि एक पक्ष के यहां बर्थडे पार्टी चल रहा था। वहीं दूसरा पक्ष पास में ही जुआ खेल रहा था। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष आपस में भीड़ गए। 

6 लोगों को हिरासत में लिया

घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। मामले में दोनों पक्षों से पुलिस ने 6 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए सभी लोगों से पुछताछ की जा रही है। पूरे मामले को लेकर सीटी एसपी विक्रम सिहाग ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। माहौल को बिगाड़ने का मामला नहीं था। दो पक्ष आपस में भिड़े थे, कुछ को चोट आई है। अभी तक किसी पक्ष की तरफ से शिकायत नहीं दर्ज की गई है। आपस में समझौता हो गया है। फिलहाल इलाके में पुलिस कैंप कर रही है। मामला मंगलवार देर रात की है।

महिला को पीटकर दिया जहर

उधर, बरूराज थाना क्षेत्र के महमदा बुधना टोला निवासी गुरुचरण राम की पत्नी प्रमिला देवी को पीटकर अधमरा करने के बाद जहर दे दिया गया। चकिया के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने मंगलवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए शव मोतिहारी भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचता तो लोगों आक्रोशित हो गये। परिजन महिला को पीटने और जहर देने के आरोपी राजेपुर ओपी क्षेत्र के बिशुनपुर गांव स्थित गोलू पासवान के घर पहुंच गये और आरोपी के दरवाजे पर ही शव जलाने पर अड़ गये। पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत कराया। इसके बाद शव जलाने के लिए श्मशान घाट भेजा गया।

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel