25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: मुखिया के ससुर को गोली मारने के मामले में 4 दिन बाद FIR, दो हिरासत में

Muzaffarpur News: मुखिया नूरजहां खातून के ससुर मो. कलाम को गोली मारने की घटना में उनके पुत्र मो. शौकत के बयान पर एक नामजद और छह अज्ञात पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Muzaffarpur News: डीहजीवर पंचायत की मुखिया नूरजहां खातून के ससुर मो. कलाम को गोली मारने की घटना में उनके पुत्र मो. शौकत के बयान पर एक नामजद और छह अज्ञात पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, जबकि एक की पहचान मोबाइल कॉल के आधार पर की गयी। इस मामले में पुलिस ने दो को हिरासत में भी लिया है. चौथे दिन दर्ज हुई इस एफआइआर में दोनो चिन्हित आरोपितों में एक शहर और एक हथौड़ी इलाके का बताया जा रहा है. प्राथमिकी में कहा कि साजिश के बहत शूटर को बुलवाकर पिता पर गोली चलवायी गयी है. शौकत ने एक युवक की पहचान मौके पर ही कर ली थी. इस संबंध में हथौड़ी थानाध्यक्ष मोहम्मद आलम ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम मामले के मुख्य आरोपित का नाम गुप्त रखा गया है. अज्ञात अपराधियों में एक की पहचान मोबाइल कॉल के आधार पर की गयी है. चिह्नित आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छह अज्ञात आरोपितों की पहचान के लिए वैज्ञानिक तरीके से सर्विलांस सेल प्रयास कर रही है. जल्द ही मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगी.

गोली मार कर शहर पहुंचा था शूटर 

बताया जाता है कि कलाम को गोली मारने के बाद शूटर शहर पहुंचा था. उसने होमफॉर होमलेस चौक से कॉल कर सुपारी देने वाले को घटना के संबंध में जानकारी दी. घटना में चिह्नित दो शूटरों की तलाश में पुलिस टीम ने कलमबाग चौक व हथौड़ी इलाके में छापेमारी की. हालांकि, दोनों घर से फरार थे. बताया जाता है कि शूटर ने एक पान दुकानदार को जरूरी बताकर उससे मोबाइल लिया. उसी मोबाइल से उसने सुपारी देने वाले को कॉल की थी. उक्त दुकानदार को पुलिस ने उठाकर पूछताछ करने के बाद रविवार को मुचलके पर मुक्त कर दिया है।

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel