22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar: पीतल का बर्तन साफ करने आया बदमाश, 5 लाख की ज्वेलरी उड़ा लिया, जानें कैसे कर दिया गायब

Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में बदमाशों ने 5 लाख का गहना उड़ा दिया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के मनियारी थाना क्षेत्र के काजीइंडा चौक से सटे मधुबन गांव निवासी संजीव चौधरी के घर पर बर्तन साफ करने आये बदमाशों ने महिलाओं को झांसे में लेकर पांच लाख की ज्वेलरी उड़ा ली. घटना शनिवार की सुबह 11:30 बजे की आसपास की है. ब्लैक कलर की होंडा साइन (पुराना मॉडल) पर सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद से परिवार की महिलाओं का रो- रोकर बुरा हाल है. मामले को लेकर संजीव चौधरी ने मनियारी थाने में दो अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी को आवेदन दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

पुलिस को क्या बताया गया

पुलिस को दिये आवेदन में संजीव चौधरी ने बताया है कि शनिवार की सुबह 11.30 बजे बाइक सवार दो युवक उनके दरवाजे पर आए. दोनों के बताया कि वह वासिंग सोडा बेचते हैं, इसके साथ- साथ पीतल का बर्तन भी साफ करते हैं. आपके यहां अगर पीतल की बरतन है तो बिल्कुल नया जैसा चमका देंगे. महिलाओं का विश्वास जीतकर पीतल के कुछ बर्तनों को साफ किया. फिर, आभूषण साफ करने का दावा किया. घर की महिलाओं दोनों बदमाशों की बातों में और उलझती चली गयी. पहले चांदी के पायल व आभूषण को साफ करके दिया. बोला कि सोने की जेवरात भी मंगवाए, साफ करने के दौरान एक चेन, एक मंगलसूत्र, एक ढोलना, चार अंगूठी, एक हनुमानी सहित पांच लाख से अधिक की ज्वेलरी उड़ा लिया.

कटोरी में डाल दिया सोने की ज्वेलरी फिर…

सोने की ज्वेलरी लेकर दोनों शातिर पाउडर में साफ कर उसे एक कटोरी में डाला. थोड़ी देर बाद बातों-बातों में सभी जेवर एक पन्नी के डाल दिया, साथ ही उसमें एक स्टोन डाल कर बोला कि इसके थोड़ी देर बाद खोलिएगा. तब अच्छे से साफ हो जाएगा. पूरिया में बंद कर एक उजला पाउडर रखा. फिर पैक करके उसे पानी में रखा. थोड़ी ही देर बाद खोलने पर पता चला कि सारा ज्वेलरी गायब है.

इसे भी पढ़ें: Bihar: गड़बड़ी की तो खैर नहीं, बिहार में चप्पे-चप्पे पर राज्य और केन्द्रीय पुलिस बलों की तैनाती, डीजे बजाया तो होगी कार्रवाई

चंदन- टीका लगाए थे अपराधी, देहाती भाषा में करते थे बात

ज्वेलरी उड़ाने वाले दोनों बदमाशों की उम्र 30 से 32 साल के बीच थी. दोनों चंदन-टीका लगा रखा था. कभी देहाती तो कभी खड़ी हिंदी में बात कर रहे थे. दोनों ने मूंछ रखा था. एक हाइट में लंबा तो एक छोटे कद का था. दोनों जींस पैंट और चेक शर्ट पहना था.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

फकुली में भी दो बदमाश उड़ा लिये थे चार लाख के आभूषण

फकुली थाना क्षेत्र के रजला में भी दो बदमाशों ने आभूषण चमकाने के नाम पर दो महिलाओं से चार लाख का आभूषण ठगी कर लिया था. दोनों घटना में एक ही गिरोह पर शक है. वहां भी बर्तन चमकाने के नाम पर महिलाओं का विश्वास जीता. फिर, ज्वेलरी लेकर फरार हो गया. पुलिस को कटिहार के कोढ़ा गिरोह के अलावा पड़ोसी जिले के अपराधियों पर भी शक है.

इसे भी पढ़ें: DGP विनय कुमार का नया फरमान, बार-बार थाना में आने वाले दलालों पर होगी सख्त कार्रवाई, अधिकारी भी नपेंगे

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel