23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: उत्तर बिहार का पहला खादी मॉल बनकर तैयार, इसी महीने सीएम नीतीश कुमार करेंगे शुभारंभ

Muzaffarpur News: जिला खादी ग्रामोद्योग की जमीन पर खादी मॉल बनकर तैयार हो गया है। मॉल का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार करेंगे। इस मॉल का निर्माण 7.52 करोड़ की लागत से किया गया है।

Muzaffarpur News: जिले के पीएनटी चौक के नजदीक जिला खादी ग्रामोद्योग की जमीन पर खादी मॉल बनकर तैयार हो गया है। इसका शुभारंभ 18 या 19 अक्टूबर को संभावित है। मॉल का उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार करेंगे। कपड़ों का डिस्पले भी कर दिया गया है। फीता कटते ही इस मॉल से लोग मनपसंद खादी के कपड़ों की खरीदारी कर पाएंगे। बता दें, इस मॉल का निर्माण 7.52 करोड़ की लागत से किया गया है। यह उत्तर बिहार का पहला खादी का मॉल है। मॉल के दो तल पर खादी के कपड़े का शोरूम और खादी ग्रामोद्योग द्वारा उत्पादित वस्तुएं रखी गयी हैं। तीसरे फ्लोर पर गोदाम और मॉल का कार्यालय बनाया गया है। यह उत्तर बिहार का पहला मॉल है, जहां एक ही छत के नीचे खादी के रेडिमेड गार्मेंट्स उपलब्ध होंगे। जानकारी के अनुसार, मॉल में फिलहाल 20 स्टाफ की नियुक्ति की गयी है। इस मॉल को खुलने से लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा मिलेगा। इससे जिले के करीब एक हजार कत्तिन और बुनकरों को रोजगार मिलेगा। 

चरखा के साथ दी जाएंगी पूंजी

खादी ग्रामोद्योग बोर्ड जिले में खादी के विकास में सहयोग कर रहा है। मॉल को बेहतर तरीके से संचालित करने के लिये चरखा के साथ उत्पादन के लिए कार्यशील पूंजी भी दी जायेगी। इसके साथ खादी उत्पादन करने वाली संस्थाओं को आधुनिक युग के हिसाब से वस्त्र निर्माण कराने व उसके बाजार की व्यवस्था भी सुनिश्चित होगी। बोर्ड से जुड़ी संस्था के तैयार समान को खादी मॉल व जिला खादी ग्रामोद्योग संघ की ओर से चलने वाली बिक्री केंद्र पर उपलब्ध कराया जायेगा, खादी ग्रामोद्योग संघ के महामंत्री वीरेंद्र कुमार ने कहा कि खादी मॉल ग्रामोद्योग के लिये एक बड़ी योजना है। इसके शुरू होने से खादी संस्थायें पुनर्जीवित होंगी। महिलाओं के लिए नये रोजगार का सृजन होगा।

Aniket Kumar
Aniket Kumar
अनिकेत बीते 4 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. राजस्थान पत्रिका और न्यूजट्रैक जैसे मीडिया संस्थान के साथ काम करने का अनुभव. हाईपरलोकल और राजनीति की खबरों से अधिक जुड़ाव. वर्तमान में प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel